अमृत महोत्सव योजना : अमृत महोत्सव योजना के अंतर्गत आयुष्मान औषधि के मेडिकल किट, वरिष्ठ नागरिकों को वितरित किये गए

भारतीय मानवाधिकार परिवार मुख्यालय करामत मार्केट, महानगर, लखनऊ में अमृत महोत्सव योजना के अंतर्गत आयुष्मान औषधि के मेडिकल किट, वरिष्ठ नागरिकों को वितरित किये गए

अमृत महोत्सव योजना : अमृत महोत्सव योजना के अंतर्गत आयुष्मान औषधि के मेडिकल किट, वरिष्ठ नागरिकों को वितरित किये गए
अमृत महोत्सव योजना के अंतर्गत आयुष्मान औषधि के मेडिकल किट, वरिष्ठ नागरिकों को वितरित किये गए

दिनाँक 10/10/2021 को सुबह 10:30 बजे भाजपा महानगर अध्यक्ष माननीय मुकेश शर्मा जी व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गिरीश कुमार अवस्थी भारतीय मानवाधिकार परिवार ने अपने हाथों से वयोवृद्ध श्री अर्जुन सिंह, विश्व मोहन शुक्ल, यस.पी.तिवारी, देब कुमार मुखर्जी, मयंक किशोर शुक्ल मयंक,आभताब आलम, डॉक्टर आशीष सिंह, सतीश गुप्ता, रविन्द्र सिंह व अन्य को पुष्पमाला, अंगवस्त्र, किटबॉक्स व गीता/कुरान भेंट कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर श्री राजेश शर्मा आयुष्मान औषधि केंद्र, डालीगंज, लखनऊ व श्री मती क्रान्ति शर्मा ने किटबॉक्स में रखी औषधि की उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया और यह भी बताया कि आप कम मूल्य पर आयुष्मान औषधि क्रय करके अपना इलाज प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत करा सकते हैं।


अंत में श्री गिरीश अवस्थी जी व मयंक किशोर शुक्ल मयंक जी ने इस समारोह में पधारे महानुभावों का ह्रदय से वंदन,अभिनन्दन करते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा की।
आशुतोष शुक्ल, अमित शर्मा,राज कुमार,अर्चना शर्मा,महेश शुक्ल,अशोक कुमार, दीपक गुप्ता, आलोक द्विवेदी, विशाल वैष्णय, महेश शुक्ला, राजकुमार, अमित अरोड़ा जी ने प्रधानमंत्री आयुष्मान औषधि योजना की एक स्वर में तारीफ की।

अर्चना शर्मा
कार्यालय प्रभारी