नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने पर 1000 से अधिक लोगों पर FIR दर्ज, 20 से ज्यादा किसान नेता भी नामजद

अपर पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को 1,000 से अधिक किसान हरौला बारात घर से निकलकर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर पहुंच गए थे l किसान नेता सुखबीर खलीफा समेत 1,000 से अधिक लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने 20 से अधिक किसान नेता नामजद किए हैं.

नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने पर 1000 से अधिक लोगों पर FIR दर्ज, 20 से ज्यादा किसान नेता भी नामजद
किसानों का प्रदर्शन ( प्रतीकात्मक फोटो)

नोएडा प्राधिकरण के बाहर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना (Farmers Protest) दे रहे किसान नेता सुखबीर खलीफा समेत 1,000 से अधिक लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया गया है l पुलिस ने 20 से अधिक किसान नेता नामजद किए हैं l

अपर पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को 1,000 से अधिक किसान हरौला बारात घर से निकलकर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर पहुंच गए थे l प्रदर्शन के दौरान उन्होंने हंगामा किया, पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स तोड़ दिए और सड़क पर जाम लगा दिया l इस मामले में भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा समेत 1,000 से अधिक लोगों पर मामला दर्ज किया गया है.

प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए किसान नेता सुखबीर खलीफा ने कहा कि प्राधिकरण अधिकारियों ने किसानों की कोई मांग अपनी बोर्ड बैठक में नहीं रखी, जबकि किसान 28 दिन से लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं l उन्होंने कहा कि अब किसानों का सब्र का बांध टूट रहा है l खलीफा ने चेतावनी दी कि आने वाले सोमवार को किसान फिर यहां आएंगे.

81 गांवों के किसान एक माह से नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ कर रहे प्रदर्शन : नोएडा विकास प्राधिकरण के खिलाफ करीब एक महीने से चल रहे किसान आंदोलन के क्रम में किसानों ने सोमवार को एक बार फिर जोरदार प्रदर्शन किया और बैरियर तोड़कर प्राधिकरण के कार्यालय में घुसकर तालाबंदी करने की कोशिश की. इस दौरान किसानों की पुलिस के साथ तीखी झड़प हुई. किसान बढ़ी हुई दर से मुआवजा देने, आबादी की समस्याओं का निस्तारण करने समेत अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नोएडा के 81 गांवों के किसान प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन में महिलाएं व बच्चे भी बड़ी संख्या में शामिल हैं.

किसान परिषद के नेता सुखबीर पहलवान ने बताया कि बढ़े हुए मुआवजा दर से भुगतान, किसानों की आबादी से संबंधित समस्याओं के निराकरण तथा विकसित भूखंडों के आवंटन सहित विभिन्न मांगों को लेकर किसान नोएडा प्राधिकरण कार्यालय के पास धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.