आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के जन औषधि केंद्र में लगी भीषण आग : आग से लाखों का नुकसान
आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज परिसर में स्थित मेडिकल स्टोर में भीषण आग लग गई। कुछ ही देर में दवा की दुकान जलकर स्वाह हो गई।
आगरा में एसएन मेडिकल कॉलेज के ओपीडी परिसर में जन औषधि केंद्र है। आज तड़के तीन बजे अचानक ही जन औषधि केंद्र से धुएं के साथ आग की लपटें उठने लगीं। उस समय ज्यादातर लोग सो रहे थे। कुछ मरीजों के तीमारदारों ने जब ये दृश्य देखा तो शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद जगार फैल गई और मौके की ओर लोग दौड़ पड़े। आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड़ की गाड़ियां मौके पर आ गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
एसएन मेडिकल कॉलेज के परिसर में बाहर की तरफ जन औषधि केंद्र है। मंगलवार तड़के तीन बजे के लगभग अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में लपटें औषधि केंद्र से बाहर निकलती दिखाई देने लगीं, जिससे वहां मौजूद तीमारदारों में दहशत फैल गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई।
औषधि केंद्र में लगी आग पर जब तक काबू पाया जाता, तब तक दुकान में रखी दवाइयां और फर्नीचर जलकर राख हो गया। आग से लाखों के नुकसान की उम्मीद है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच में लगी है।