प्रयागराज में शोरूम में भड़की आग : चार दर्जन इलेक्ट्रिक स्कूटी खाक; रोता रहा शोरूम मालिक
आग लगने की सूचना मिली तो झूंसी पुलिस पहुंची और दमकल को खबर दी। लोग आग बुझान की कोशिश करते रहे तब दमकल गाड़ी पहुंची लेकिन तब तक अधिकतम क्षति हो चुकी थी।
प्रयागराज शहर से कुछ किलोमीटर दूर वाराणसी रूट पर झूंसी इलाके में अंदावा चौराहा के निकट शनिवार देर रात इलेक्ट्रिक स्कूटी के शोरूम में आग भड़क उठी। इस अग्निकांड में करीब चार दर्जन स्कूटी जलकर खाक हो गई। आग कैसे लगी ये अभी पता नहीं चल पाया हैं। शोरूम मालिक लोगों के सामने भारी नुकसान की वजह से रोता रहा। लोग आग बुझाने का प्रयास करते हुए उसे शांत कराते रहे। फायर बिग्रेड जब तक आग बुझाने पहुंचा तब तक अधिकतम नुकसान हो चुका था।
भुक्तभोगी शोरूम संचालक ने बताया कि अग्निकांड में लाखों रुपए की क्षति हुई है। आग लगने की सूचना मिली तो झूंसी पुलिस पहुंची और दमकल को खबर दी। लोग आग बुझान की कोशिश करते रहे तब दमकल गाड़ी पहुंची लेकिन तब तक अधिकतम क्षति हो चुकी थी। आग कैसे लगी, यह रहस्य बना है।