DGP ने पुलिस मुख्यालय पर किया ध्वजारोहण : मुकुल गोयल ने कोरोना से जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों को किया नमन
डीजीपी मुकुल गोयल ने कहा, मैं सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देता हूं। आज का दिन आजादी के लिए बलिदान देने वाले महापुरुषों को याद करने का दिन है। आज का दिन हमारे जीवन मे देश भक्ति का संचार करता है।
राजधानी लखनऊ में पुलिस महकमे ने 75वां स्वतंत्रता दिवस पूरे जोश व धूमधाम के साथ मनाया। पुलिस विभाग के मुखिया डीजीपी मुकुल गोयल ने मुख्यालय पर ध्वजारोहण कर सलामी दी। वहीं, पुलिस कमिश्नगर डीके ठाकुर ने अपने आवासीय कार्यालय और पुलिस लाइन में ध्वाजारोहण किया। इसके साथ ही सभी पुलिस थानों व पुलिस कार्यालयों में झंडारोहण हुआ। सभी पुलिस कर्मियों ने देश की अखंडता और एकता के लिए संकल्प लिया।
डीजीपी ने कोरोना से जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों को किया याद : डीजीपी मुकुल गोयल ने कहा, मैं सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देता हूं। आज का दिन आजादी के लिए बलिदान देने वाले महापुरुषों को याद करने का दिन है। आज का दिन हमारे जीवन मे देश भक्ति का संचार करता है। पिछले एक वर्ष का समय हम सबके लिए चुनौती पूर्ण रहा है। इस दौरान यूपी पुलिस सहायता के लिए तत्पर रही है। कोरोना के दौरान नियमों का अनुपालन कराया गया। समाज के कमजोर वर्गों महिला बच्चों की सेवा कर मिशाल पेश की गई। इस दौरान 182 पुलिसकर्मियों ने प्राणों की आहूति दी है। उन्हें मैं श्रद्धांजलि देता हूं।
वर्तमान समय मे अपराध की प्रवृत्ति बदल रही है। यूपी फॉरेंसिक साइंस विश्व विद्यालय की नींव राजधानी में रखी गई। लखनऊ में गौतम बुद्ध नगर में साइबर क्राइम थाने बनाए गए। जनपद बदायू में महिला पीएसी का गठन किया जाएगा। प्रत्येक थाने पर महिला हेल्प डेस्क बनाए गए पिंक बूथ बनाए गए। प्रदेश में गैंगेस्टर अधिनियम के अंतर्गत 1800 करोड़ से ज्यादा जमीन को खाली कराने व ध्वस्तीकरण की कार्यवाई की गई। आगामी विधानसभा चुनाव हमारे लिए बड़ी चुनौती है। इससे पहले पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराए गए।
इस दौरान डीजीपी मुकुल गोयल ने कई पुलिसकर्मियों को गोल्ड, सिल्वर और प्लेटिनम डिस्क से सम्मानित किया। इस दौरान एडीजी लां एंड आर्डर प्रशांत कुमार सहित तमाम अधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
DGP UP Sri Mukul Goel hoisting the tricolour on the occasion of 75th #IndependenceDay at Police HQs lucknow. #HappyIndependenceDay2021 #IndependenceDayIndia #indiaIndependenceday #IndiaAt75 #UPPolice pic.twitter.com/Wh2kMHxRRM
— UP POLICE (@Uppolice) August 15, 2021
स्वतंत्रता दिवस पर बहादुर पुलिस कर्मियों को मिला मेडल : पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने रविवार को स्वतंत्रता दिवस पर रिजर्व पुलिस लाइन में ध्वजारोहण करने के बाद सलामी दी। उन्होंने पुलिसकर्मियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें देश की एकता और प्रभुता को बनाए रखना है। इसके लिए खुद व सभी को कानून का हर हाल में पालन करना होगा। इस दौरान उन्होंने लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया।
पुलिस कमिश्नर ने पुलिस कर्मियों को दिया डीजीपी मेडल : पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने 15 अगस्त को झंडा रोहण के बाद लखनऊ के 61 पुलिस अफसर और पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया। उन्होंने डीजीपी पदक से सम्मानित पीयूष मोर्डिया जॉइंट कमिश्नर लखनऊ, डीसीपी नार्थ प्राची सिंह, डीसीपी साउथ पूर्णेंदु सिंह, एसीपी कृष्णानगर रतन कुमार सिंह, एसीपी हजरतगंज राघवेंद्र कुमार मिश्रा, एसीपी साइबर सेल विवेक रंजन राय, एसीपी अधिसूचना अवधेश कुमार चौधरी, एसीपी बाजार खाला विजय राज सिंह, इंस्पेक्टर आलोक कुमार राय, इंस्पेक्टर अनिल कुमार, इंस्पेक्टर विजेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर मनोज कुमार मिश्रा, सब-इंस्पेक्टर रणविजय सिंह, सब-इंस्पेक्टर मंगल सिंह, सब-इंस्पेक्टर हरेंद्र प्रताप सिंह, सब-इंस्पेक्टर नितिन यादव, सब-इंस्पेक्टर आलोक सिंह, सब-इंस्पेक्टर कर्ण प्रताप सिंह, सिपाही वीर सिंह, सिपाही अवजित कुमार, सिपाही खालिद अहमद, सिपाही अनूप राय, सिपाही प्रभात कुमार, सिपाही गोविंद को मेडल व प्रशस्ति पत्र दिया। इसके साथ ही लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट और यूपी 112 में तैनात पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र दिया।