UP में आजादी का 75वां जश्न : पूरा देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 5वीं बार विधानसभा में तिरंगा फहराया।
ध्वजारोहण के बाद योगी ने कहा कि यह हम सबका सौभाग्य है कि देश की स्वाधीनता के अमृत महोत्सव वर्ष का हम सभी को साक्षी बनने का गौरव मिल रहा है।
आज पूरा देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 5वीं बार विधानसभा में तिरंगा फहराया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले यूपी में केवल अपराध था। हर कोई यहां आने से डरता था। निवेशक यूपी के बारे में सोचते भी नहीं थे। आज दुनिया का हर निवेशक हमारी ओर देख रहा है।
योगी ने रोजगार को लेकर भी अपनी बात रखी। बोले- पहले सरकारी नौकरी में जातिवाद, क्षेत्रवाद देखा जाता था। खूब भ्रष्टाचार होता था। बिना घूस दिए किसी को नौकरी नहीं मिलती थी। आज पारदर्शी तरीके से हर किसी को नौकरी मिल रही है। पिछले 4 साल में 4.50 लाख युवाओं को रोजगार मिला। 40 लाख लोगों को रहने के लिए घर मिला।
बलिया ने पहले ही देख ली थी स्वाधीनता : ध्वजारोहण के बाद योगी ने कहा कि यह हम सबका सौभाग्य है कि देश की स्वाधीनता के अमृत महोत्सव वर्ष का हम सभी को साक्षी बनने का गौरव मिल रहा है। देश की स्वतंत्रता में उत्तर प्रदेश की सबसे अहम भूमिका रही है। 1947 में पराधीनता के खिलाफ एक लंबी लड़ाई के बाद देश अनगिनत बलिदानों के कारण स्वतंत्र हुआ था।
उन्होंने कहा कि 1857 से शुरू हुई स्वाधीनता की उस सामूहिक लड़ाई के अवसर पर इस देश ने विदेशी हुकूमत को अपनी ताकत का एहसास कराया था। झांसी में रानी लक्ष्मी बाई के नेतृत्व में तो बलिया में मंगल पांडेय के नेतृत्व में। 1942 में ही बलिया ने स्वाधीनता देख ली थी। तब मेरठ ने भी जश्ने आजादी की तैयारी कर ली थी। तय कर लिया था कि कैसे दिल्ली में तिरंगा फहराना है।
समस्त प्रदेशवासियों को 75वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 14, 2021
राष्ट्र की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले माँ भारती के वीर सपूतों को कोटिशः नमन।
भारत माता की जय।
लखनऊ में ट्रैफिक डायवर्जन किया गया : कार्यक्रम के दौरान हजरतगंज की तरफ जाने वाले मार्गों पर रूट डायवर्जन किया गया है। ट्रैफिक पुलिस के डिप्टी कमिश्नर रईस अख्तर ने बताया कि यह डायवर्जन रविवार सुबह 7 बजे से स्वतंत्रता दिवस समारोह के खत्म होने तक लागू रहेगा। वहीं, दूसरी तरफ मुख्य मार्च पास्ट के चलते कैसरबाग बस अड्डा की तरफ जाने वाले रास्तों पर दोपहर 3 बजे से ट्रैफिक में बदलाव रहेगा। हजरतगंज की तरफ जाने वाले वाहन वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग कर सकेंगे।
इन रास्तों पर जाने से बचें
- विधान भवन मार्ग पर रॉयल होटल (बापू भवन) चौराहा से हजरतगंज (अटल चौक) चौराहा के मध्य।
- चारबाग से स्टेशन रोड गुरुगोविन्द सिंह मार्ग (राणा प्रताप) चौराहा से हुसैनगंज चौराहे से रॉयल होटल विधानसभा मार्ग की ओर।
- निशातगंज होकर रोडवेज सिटी बसें/कामर्शियल वाहन संकल्प वाटिका से सिकन्दरबाग होते हुए विधानसभा मार्ग।
- महानगर, निशातगंज/PNT की ओर से आने वाले छोटे वाहन सिकंदरबाग से हजरतगंज की ओर।
- सुभाष चौराहा से हजरतगंज चौराहा, विधानसभा मार्ग की ओर।
- कैसरबाग, वीआईपी रोड/सुल्तानपुर रोड़ से आने वाले रोडवेज सिटी बसें/बडे़ व छोटे वाहन बंदरियाबाग चौराहे से विधान भवन मार्ग की ओर।
- गोमतीनगर, अयोध्या रोड, 1090 चौराहे से आने वाला सामान्य यातायात गोल्फ क्लब चौराहा, बन्दरियाबाग चौराहा , पार्क रोड या हजरतगंज चौराहे की ओर।
इन रास्तों का करें प्रयोग
- चारबाग से हुसैनगंज जाने वाले लोको चौराहा या हुसैनगंज चौराहे से कैसरबाग जाने वाला रास्ता।
- चारबाग स्टेशन रोड से राणा प्रताप चौराहा की तरफ जाने वाले कैसरबाग/सदर कैंट की ओर।
- महानगर से हजरतगंज की ओर जाने वाले चिरैयाझील या दैनिक जागरण चौराहा मार्ग।
- सुभाष चौराहा से हजरतगंज चौराहा की तरफ जाने वाले सिकंदरबाग से दैनिक जागरण चौराहा या संकल्प वाटिका मार्ग।
- गोमतीनगर से गोल्फ क्लब चौराहा होते हुए हजरतगंज जाने वाले लालबत्ती चौराहा वाला मार्ग।
- कैसरबाग से शहीद स्मारक तक निकलेगा मुख्य मार्च पास्ट, यहां भी लागू रहेगा रूट डायवर्जन
कॉलेज ऑफ फिजिकल एजूकेशन (क्रिश्चियन कॉलेज) प्रधानाचार्य के नेतृत्व में होने वाली मुख्य मार्च पास्ट निकाला जाएगा। जो गोलागंज से कैसरबाग बस अड्डा चौराहा से कलेक्ट्रेट के सामने से टेलीफोन एक्सचेंज (स्वास्थ्य भवन) चौराहा से CDRI तिराहा होते हुए परिवहन मुख्यालय के सामने से शहीद स्मारक पर खत्म होगा।
जिसमें पुलिस, पीएसी, एनसीसी, होमगार्ड, बैंड, नागरिक सुरक्षा संगठन के सदस्य, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और माउंटेड पुलिस शामिल होगी। इसके चलते रविवार दोपहर 02.30 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक डायवर्जन रहेगा।
इन रास्तों पर होगी दिक्कतें
- सिटी स्टेशन की ओर से गोलागंज तिराहा होते हुए बलरामपुर ढाल/चारबत्ती चौराहा की ओर।
- रेजीडेंसी तिराहा (शहीद स्मारक) की ओर से आने वाला ट्रैफिक बलरामपुर ढाल चौराहा से गोलागंज/कैसरबाग बस स्टैंड चौराहा की ओर।
- अमीनाबाद की ओर से कैसरबाग बस अड्डा चौराहा की ओर।
- स्वास्थ्य भवन चौराहा से कैसरबाग बस अड्डा की ओर।
- लाटूश रोड की ओर से आने वाला यातायात कैसरबाग अशोक लाट से कैसरबाग बस अड्डा की ओर।
- बलरामपुर ढाल (सीएमओ कार्यालय) चौराहे की तरफ से बलरामपुर हॉस्पिटल चौराहे की तरफ।
- क्लार्क अवध तिराहे से शहीद स्मारक व कैसरबाग बस अड्डे चौराहे की ओर।
- कैसरबाग बस अड्डा चौराहे से कलेक्ट्रेट, टेलीफोन एक्सचेन्ज (स्वास्थ्य भवन) चौराहा से CDRI तिराहा की ओर।
- चौक की ओर से शहीद स्मारक तिराहा की तरफ।
इन रास्तों का करें प्रयोग
- सिटी स्टेशन से बलरामपुर ढाल जाने वाले इन्दिरागॉधी नक्षत्रशाला, डालीगंज पुल वाले रास्ते का प्रयोग करें।
- रेजीडेंसी तिराहा (शहीद स्मारक) से गोलागंज/कैसरबाग बस स्टैंड चौराहा की ओर आने वाले डालीगंज पुल से बांये चकबस्त चौराहा वाला मार्ग।
- अमीनाबाद की ओर से कैसरबाग बस अड्डा आने वाले नजीराबाद होकर।
- CDRI टेलीफोन एक्सचेन्ज (स्वास्थ्य भवन) चौराहा से कैसरबाग बस अड्डा जाने वाले परिवर्तन चौक होते हुए बारादरी कैसरबाग मार्ग।
- लाटूश रोड की ओर से कैसरबाग बस अड्डा की ओर जाने वाले सुभाष चौराहा होकर अपने गन्तव्य की ओर जाएं।
- क्लार्क अवध तिराहे से शहीद स्मारक की तरफ जाने वाले हनुमान सेतु नदवा बंधा रोड़ का प्रयोग करें।
- कोई समस्या हो तो इन नंबर पर करें संपर्क
- रूट डायवर्जन के दौरान किसी प्रकार की समस्या होने पर ट्रैफिक कन्ट्रोल नंबर-6389304141, 6389304242, 9454405155 पर संपर्क करें।