मुख्यालय ई.आई.बी. की टीम ने ग्राम छाता, जनपद प्रयागराज में 935 पेटी अवैध विदेशी मदिरा पकड़ी

घटना की जानकरी प्राप्त होते ही उप आबकारी आयुक्तट, प्रयागराज दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचकर आगे की कार्यवाही की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तों, किरायेदार तथा आसवनी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के साथ-साथ आई.पी.सी. की कठोर धाराओं में आवश्यक कार्यवाही करने हेतु मौके पर उपस्थित क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया

मुख्यालय ई.आई.बी. की टीम ने ग्राम छाता, जनपद प्रयागराज में 935 पेटी अवैध विदेशी मदिरा पकड़ी
मुख्यालय ई.आई.बी. की टीम ने प्रयागराज में 935 पेटी अवैध विदेशी मदिरा पकड़ी

मुख्य बातें

  • मुख्यालय ई.आई.बी. की टीम ने प्रयागराज में 935 पेटी अवैध विदेशी मदिरा पकड़ी
  • बरामद अवैध शराब की कीमत लगभग 53 लाख रूपये
  • मौके से 02 अभियुक्त 3 किये गये गिरफ्तार

लखनऊ : श्री सेंथिल पांडियन सी, आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश द्वारा अवगत कराया गया कि शासन द्वारा दिये गये निर्देश पर अवैध शराब के निर्माण की बिक्री एवं तस्करी के विरूद्ध विशेष प्रवर्तन कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में संयुक्त आबकारी आयुक्त ई.आई.बी को यह सूचना प्राप्ती हुई कि जनपद प्रयागराज के ग्राम छाता में एक मकान में चण्डीवगढ़ राज्यग निर्मित अवैध विदेशी मदिरा रखी हुई है, जिसे आज रात कही और भेजने की तैयारी है।

संयुक्त आबकारी आयुक्त द्वारा सूचना का संज्ञान लेते हुए ई.आई.बी. मुख्यालय प्रयागराज की टीम को तत्काल ग्राम छाता भेजा गया। टीम द्वारा ग्राम छाता में सड़क के किनारे बने एक कमरे की तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान उक्त कमरे से अवैध रूप से तस्करी कर लाई गई चण्डीगढ़ राज्य निर्मित ’’555 गोल्ड व्हिस्की’’ रखी पाई गई । गणना में बरामदशुदा मदिरा की कुल 935 पेटी विदेशी मदिरा पायी गयी। मौके से 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर बताया गया कि दो व्यक्ति आशिक अली और शाहिल ने उक्त मकान बिस्कुट का व्यापार करने के लिये किराये पर लिया था, उसके द्वारा ही मदिरा की पेटियॉं यहॉं रखवायी गयी थी। बरामदशुदा माल चण्डीगढ़ के संचेरी पैकेजिंग प्राइवेट लि0 चण्डीगढ़ द्वारा निर्मित पाया गया। घटना की जानकरी प्राप्त होते ही उप आबकारी आयुक्तट, प्रयागराज दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचकर आगे की कार्यवाही की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तों, किरायेदार तथा आसवनी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के साथ-साथ आई.पी.सी. की कठोर धाराओं में आवश्यक कार्यवाही करने हेतु मौके पर उपस्थित क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया।

इस कार्यवाही में मुख्यरूप से उप आबकारी आयुक्त प्रयागराज प्रभार श्री अजय कुमार सिंह व सर्वश्री सुनील कुमार सोनकर, संतोष कुमार श्रीवास, एवं विजय सिंह चौहान सहायक आबकारी आयुक्त, ई.आई.बी. तथा श्री शिवाकान्ति शुक्ल व अजय सिंह आबकारी निरीक्षक के साथ जनपदीय स्टाफ व थाना मऊआमा की टीम मौजूद रही।