UP Corona Update : उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले में लगातार बढ़ोतरी, 24 घंटे में आए 14700 से ज्यादा नए मामले मिलने से हड़कंप, 71 हजार से ज्यादा एक्टिव केस, छह मरीजों की मौत
कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 2,55,391 सैंपल की जांच की गयी. कोरोना संक्रमण के 14,765 नये मामले आये हैं. प्रदेश में अब तक कुल 9,55,52,240 सैम्पल की जांच की गयी हैं. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में 1070 लोग और अब तक 16,91,288 कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में कोरोना के कुल 71,022 एक्टिव मामले हैं.
उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं l इस बीच प्रदेश में बच्चों से लेकर बड़ों तक वैक्सनेशन (Vaccination in UP) पर भी जोर दिया जा रहा है. अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने बताया कि आज यानी गुरुवार को प्रदेश में 14,765 नए कोरोना केस आए हैं (New Corona Cases). वहीं बुधवार को एक दिन में कुल 22,15,802 डोज दी गयी है. वहीं 15 से 18 वर्ष के बच्चों को अब तक 38,68,052 वैक्सीन की पहली डोज दी गयी है. जो उनकी अनुमानित संख्या का 27.60 प्रतिशत है.
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने आज बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 2,55,391 सैंपल की जांच की गयी. कोरोना संक्रमण के 14,765 नये मामले आये हैं. प्रदेश में अब तक कुल 9,55,52,240 सैम्पल की जांच की गयी हैं. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में 1070 लोग और अब तक 16,91,288 कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में कोरोना के कुल 71,022 एक्टिव मामले हैं.
दिल्ली से सटे गाजियाबाद और नोएडा में हालात दिनों-दिन बदतर हो रहे हैं। गुरुवार को आई रिपोर्ट में नोएडा में कोरोना के एक्टिव केस 10 हजार पार कर गए हैं। सुबह 1626 नए मरीज मिलने के बाद नोएडा में एक्टिव केस की संख्या 10718 हो गई है। लखनऊ में भी एक्टिव केस की संख्या 10 हजार के पार हो गई है। वहीं, प्रदेश में संक्रमण से गुरुवार को 6 मरीजों की मौत हो गई।
वहीं, गाजियाबाद में भी 1680 नए मरीज मिले हैं। अब यहां 9036 एक्टिव केस हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग से जारी रिपोर्ट के अनुसार पॉजिटिविटी रेट 1.87% हो चुकी है। राहत की बात है कि रिकवरी रेट 94.7% पर बनी हुई है। बीते 24 घंटे में 2,55,391 लोगों की जांच हुई है।
- बुलंदशहर में दो जज कर्मचारी पॉजिटिव मिले हैं, इसलिए आज कोर्ट बंद रहेगी।
- गोंडा में DM मार्कण्डेय शाही की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इससे पहले CMO भी पॉजिटिव हुए थे।
- प्रयागराज के एसपी सिटी और उनके ड्राइवर भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं।
- गौतमबुद्ध नगर के CMO सुनील कुमार, ACMO भारत भूषण पॉजिटव हैं। CMO कार्यालय के 15 लोग संक्रमित आए हैं।
- कोविड टीकाकरण में लापरवाही पर ग्राम विकास अधिकारी सस्पेंड
- बस्ती में कोविड टीकाकरण में लापरवाही का मामला सामने आया है. इस मामले में डीएम के निर्देश पर परसरामपुर के ग्राम विकास अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है.
हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश कोरोना पॉजिटिव : प्रयागराज में बुधवार को हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल समेत 379 कोरोना संक्रमित पाए गए. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हाईकोर्ट में केवल वर्चुअल सुनवाई चल रही है. कोरोना क चलते हाईकोर्ट परिसर में वकीलों का प्रवेश प्रतिबंधित है.
वाराणसी में कोविड प्रोटोकॉल उल्लंघन पर पांच के खिलाफ मुकदमा : आदर्श आचार संहिता व कोविड-19 प्रोटोकाल के उल्लंघन के चलते वाराणसी के थाना चेतगंज पर 5 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है.
यूपी के 12 जिलों में हजार से ज्यादा संक्रमित : तीसरी लहर में कोरोना की बेकाबू रफ्तार की चपेट में यूपी के सभी 75 जिले आ चुके हैं। इनमें से एक दर्जन जिलों में हजार से ज्यादा सक्रिय केस हैं। इस बीच कोरोना के बढ़ते संक्रमण के प्रोजेक्शन हालात और बिगड़ने के संकेत दे रहे हैं। पहली जनवरी को प्रदेश में पॉजिटिव केस की संख्या महज 383 थी। वहीं, एक्टिव केस 1 हजार 211 रहे हैं।
प्रयागराज में माघ मेले में केवल स्वस्थ व्यक्ति ही करें स्नान सीएम योगी आदित्यनाथ ने माघ मेला-2022 को लेकर अपील जारी की है। उनका कहना है कि जो लोग पूरी तरह से स्वस्थ हैं, वही माघ मेले में गंगा स्नान करने आएं। बूढ़े, बीमार और बच्चों को लेकर माघ मेला क्षेत्र में बिल्कुल भी प्रवेश न करें। जिन लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है, वही मकर संक्रांति और प्रमुख स्नान पर्व पर स्नान करने आएं। उन्होंने प्रयागराज प्रशासन से कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन कराने का निर्देश दिया है। |
कोरोना न फैले इसके लिए बरतनी है विशेष सावधानी मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए वर्तमान परिस्थितियों में प्रत्येक स्तर पर विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है, ताकि कोरोना न फैले। लिहाजा मकर संक्रांति के पर्व पर देशभर के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालुओं से मेरी अपील है कि यदि किसी को बुखार, जुकाम या गला खराब जैसे कोविड के लक्षण हैं तो माघ मेले में बिल्कुल ना आएं। जो लोग पूरी तरह से स्वस्थ हैं और जिन्हें कोविड-19 वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है, वे ही स्नान करने आएं।
इन प्रमुख स्नान पर्वों पर सावधानी बरतने की अपील
- मकर संक्रांति: 14 जनवरी 2022
- पौष पूर्णिमा: 17 जनवरी 2022
- मौनी अमावस्या: 1 फरवरी 2022
- बसंत पंचमी: 5 फरवरी 2022
- माघी पूर्णिमा: 16 फरवरी 2022
- महाशिवरात्रि: 1 मार्च 2022
18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के इतने लोगों को लगी दूसरी डोज : अपर मुख्य सचिव प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है. प्रदेश में कल 12 जनवरी, 2022 को एक दिन में कुल 22,15,802 डोज दी गयी है. प्रदेश में कल 18 वर्ष से अधिक लोंगों को पहली डोज 13,45,51,661 दी गयी है जो 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का 91.27 प्रतिशत है. दूसरी डोज 8,19,75,780 लगायी गयी है, जो 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का 55.61 प्रतिशत है.
1,96,584 लोगों को दी गई प्रीकॉशन डोज : वहीं अब तक 18 वर्ष से अधिक लोगों को कुल 21,65,27,441 डोज दी जा चुकी है. उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष के बच्चों को अब तक 38,68,052 वैक्सीन की पहली डोज दी गयी है, जो उनकी अनुमानित संख्या का 27.60 प्रतिशत है. उन्होंने बताया कि अब तक 1,96,584 प्रीकॉशन डोज दी गयी है. अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने साथ ही लोगों ने अपील की है कि सभी लोग अपना कोविड टीकाकरण अवश्य करवाएं. कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है. इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करें. टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें. अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर सम्पर्क करें.