भारत-श्रीलंका के बीच 18 मार्च को इकाना स्टेडियम में होगा यह मैच, बीसीआई ने आठ महीने का पूरा कार्यक्रम किया घोषित
IPL 2022: टी20 लीग आईपीएल के अगले सीजन में 8 की जगह 10 टीमें उतरेंगी. लखनऊ फ्रेंचाइजी की रेस में सबसे आगे है. टीम इंडिया मार्च 2022 में श्रीलंका से लखनऊ के इकाना स्टेडियम में टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने जा रही है. इसे आईपीएल से पहले तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है.
भारतीय क्रिकेट टीम नवंबर 2021 से जून 2022 के बीच घरेलू सरजमीं पर 4 टेस्ट, 14 टी-20 अंतरराष्ट्रीय और 3 वनडे मैच खेलेगी। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारत और श्रीलंका के बीच अगले साल 18 मार्च को टी-20 मैच खेला जायेगा। यह मैच अटल बिहारी बाजपेई-इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। बीसीसीआई के द्वारा घोषित कार्यक्रम के मुताबिक आठ महीने की इस अवधि में न्यूजीलैंड (नवंबर), वेस्टइंडीज (फरवरी 2022), श्रीलंका (फरवरी–मार्च 2022) और दक्षिण अफ्रीका (जून 2022) की टीमें भारत का दौरा करेंगी।
मैच का पूरा कार्यक्रम : भारतीय टीम दिसम्बर 2021-जनवरी 2022 में दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी इसके बाद अप्रैल-मई (2022 ) में आईपीएल का आयोजन होगा। भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट और तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ उसे तीन वनडे और पांच टी-20 मैच खेलने हैं। श्रीलंकाई टीम भारत के दौरे पर दो टेस्ट और तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी। हालांकि, दक्षिण अफ्रीकी टीम का भारतीय दौरा महज 10 दिनों का होगा जिसमें उसे पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं।
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि चार टेस्ट मैचों में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मुकाबले कानपुर और मुंबई में खेले जाएंगे जबकि श्रीलंका के खिलाफ मैचों की मेजबानी बेंगलुरु और मोहाली को सौंपी गई है। रोटेशन नीति के तहत सीमित ओवरों के 18 मैचों के स्थल का चयन किया गया है जिसमें जयपुर, रांची, लखनऊ, विशाखापट्टनम, कोलकाता, अहमदाबाद, कटक, त्रिवेंद्रम, चेन्नई, राजकोट, दिल्ली को मेजबानी का मौका मिलेगा।