SBI Clerk Prelims Result 2021: क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम जारी, उम्मीदवार इस लिंक से कर सकेंगे चेक

SBI Clerk Prelims Result 2021: एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2021 के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in से रिजल्ट देख सकते हैं। जुलाई - अगस्त में हुई थी परीक्षा

SBI Clerk Prelims Result 2021: क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम जारी, उम्मीदवार इस लिंक से कर सकेंगे चेक
एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2021 के परिणाम जारी कर दिए गए हैं

SBI Clerk Prelims Result 2021: State Bank of India (SBI) क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2021 के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार sbi.co.in से परिणाम चेक कर सकते हैं। हालांकि साइट खुलने में कुछ दिक्कत है, लेकिन उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि समय समय पर विजिट करते रहें।

मुख्य बातें

  • SBI ने क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2021 के ​परिणाम जारी कर दिए हैं।
  • उम्मीदवार sbi.co.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
  • 17 अगस्त से 19 अगस्त आयोजित हुई थी SBI क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2021 

जुलाई - अगस्त में आयोजित हुई थी परीक्षा

एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन जुलाई - अगस्त तक किया गया था। इस संबंध में रिजल्ट 21 सितंबर को जारी कर दिया गया है। SBI क्लर्क परिणाम बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in से देख सकते हैं।

SBI clerk result 2021: ऐसे करें चेक

उम्मीदवार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।

होमपेज पर उपलब्ध 'करियर' सेक्शन में जाएं।

अब इस लिंक पर क्लिक करें - Preliminary Exam Results given against RECRUITMENT OF JUNIOR ASSOCIATES (CUSTOMER SUPPORT & SALES)

  • रोल नंबर, पंजीकरण संख्या, जन्म तिथि और पासवर्ड दर्ज करें।
  • इसके बाद मांगी गई अन्य डिटेल डालें।
  • अब आप एसबीआई क्लर्क परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं।

आप इस डायरेक्ट लिंक से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं - https://sbi.co.in/web/careers/crpd/clk-phase-1-2021

हालांकि कई बार पेज खुलने में दिक्क्तें आ रही हैं।

वेबसाइट खुलने में हो रहा इश्यू

एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट खुलने में समस्या आ रही है। इसका सटीक कारण नहीं पता लेकिन बड़ी संख्या में लोगों के साथ पेज पर आने की वजह से कई बार ऐसा हो सकता है, हालांकि कई बार अन्य टेक्निकल दिक्कतें भी हो सकती है। यदि आप तुरंत कॉल लेटर डाउनलोड करने में सक्षम नहीं हैं, तो कृपया कुछ समय के बाद दोबारा से प्रयास करें।

एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 27 अप्रैल से 17 मई, 2021 तक आयोजित की गई थी। प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवार बाद में मुख्य और साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकेंगे।

भारतीय स्टेट बैंक जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर मुख्य परीक्षा से संबंधित जानकारी जैसे परीक्षा तिथि, समय और स्थान जारी कर सकता है। मुख्य परीक्षा के बारे में अधिक अपडेट और एसबीआई क्लर्क रिजल्ट 2021 को डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट और ऊपर साझा किए गए सीधे लिंक चेक कर सकते हैं।