KBC 13 Promo: हॉटसीट पर बैठीं कंटेस्टेंट ने कहा- 'मुझे ऐश्वर्या राय से होती है जलन' सुनकर दंग रह गए अमिताभ बच्चन

कौन बनेगा करोड़पति 13 में हॉटसीट पर दिव्या सहाय बैठी हुई थीं। दिव्या सहाय ने कहा कि उन्हें अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय से जलन होती है। जानिए क्या है इसकी वजह।'

KBC 13 Promo: हॉटसीट पर बैठीं कंटेस्टेंट ने कहा- 'मुझे ऐश्वर्या राय से होती है जलन' सुनकर दंग रह गए अमिताभ बच्चन
कौन बनेगा करोड़पति 13 में अमिताभ बच्चन हॉटसीट पर बैठे कंटेस्टेंट्स के साथ सवाल-जवाब करते

मुंबई : कौन बनेगा करोड़पति 13 में अमिताभ बच्चन हॉटसीट पर बैठे कंटेस्टेंट्स के साथ सवाल-जवाब करते हैं। वहीं, वह उनके साथ खुलकर हंसी-मजाक भी करते हैं। शो के नए प्रोमो में दिखाया है कि कंटेस्टेंट बिग बी से कह रही हैं कि उन्हें ऐश्वर्या राय से जलन हैं।

मुख्य बातें

  • केबीसी 13 में हॉटसीट पर दिव्या सहाय बैठीं थीं।
  • दिव्या सहाय ने अमिताभ बच्चन से कहा कि वह ऐश्वर्या राय से जलती हैं।
  • दिव्या सहाय ने कहा, '100 साल में कोई इतनी खूबसूरत लड़की पैदा होती है l

कौन बनेगा करोड़पति 13 की हॉट सीट पर दिव्या सहाय बैठीं थीं। दिव्या एक्ट्रेस बना चाहती हैं। इसी कारण से वह काफी फिल्में भी देखते हैं। दिव्या बिग बी से कहती हैं कि उन्हें उनकी बहू ऐश्वर्या राय से जलन होती है। अमिताभ बच्चन  ये सुनकर तुरंत पूछते हैं 'क्यों जलती हैं आप?' इस पर दिव्या कहती हैं, '100 साल में ही कोई लड़की इतनी खूबसूरत पैदा होती है।'

कहा- 'बाकी हीरोइन से दिखती हूं बेहतर' : कंटेस्टेंट दिव्या अपनी बात को जारी रखते हुए कहती हैं, 'बाकी हीरोइन से बेहतर तो मैं ही दिखती हूं। मैं क्यों नहीं हीरोइन बन सकती हूं।' इस पर अमिताभ बच्चन कहते हैं, 'क्या पता देवीजी आज के बाद हो जाए ऐसा कुछ तो।' ये सुनकर कंटेस्टेंट तुरंत जवाब देती हैं, 'अरे आपके मुंह में घी,शक्कर, लड्डू और पेड़े।' केबीसी 13 का ये एपिसोड छह अक्टूबर को टेलिकास्ट होगा।

6 लाख 40 हजार जीतकर गए अंशु रविदास : केबीसी 13 के बीते एपिसोड में मध्य प्रदेश झाबुआ के रहने वाले अंशु रविदास हॉटसीट पर बैठे थे। अंशु  छह लाख 40 हजार रुपए जीतकर ले गए। 12 लाख 50 हजार के सवाल में अंशु ने गेम क्विट कर दिया।

12 लाख 50 हजार रुपए का सवाल था, 'भारत का नक्शा देखने के बाद महाराजा रणजीत सिंह द्वारा बोले गए कथन ‘एक दिन सब लाल हो जाएगा’ में लाल रंग क्या दर्शाता है?' इस सवाल का सही जवाब था- 'ब्रिटिश क्षेत्र।'