UP Assembly Election 2022 : यूपी-पंजाब सहित पांच राज्यों में 10 फरवरी से होंगे चुनाव, 7 चरणों में होंगे मतदान, जानें पूरा शिड्यूल

देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों का बिगुल बज गया है. चुनाव आयोग ने शनिवार को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा के विधानसभा चुनावों की घोषणा कर दी. सभी विधानसभा चुनाव 7 चरणों में पूरे होंगे.

UP Assembly Election 2022 : यूपी-पंजाब सहित पांच राज्यों में 10 फरवरी से होंगे चुनाव, 7 चरणों में होंगे मतदान, जानें पूरा शिड्यूल
निर्वाचन आयोग शनिवार दोपहर उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है।

चुनाव का पूरा शेड्यूल

  • उत्तर प्रदेश में कुल सात चरण में चुनाव होंगे. जिसमें 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च, 2022 पर चुनाव होने हैं.
  • मणिपुर में दो चरण - 27 फरवरी और 3 मार्च में चुनाव होने है. वहीं पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में सिर्फ एक चरण में 14 फरवरी को चुनाव होने हैं.

किस राज्य में कितने सीटों पर होंगे चुनाव

उत्तर प्रदेश- 403 सीट

पंजाब - 117 सीट

उत्तराखंड 70 सीट

मणिपुर - 60 सीट   

गोवा - 40 सीट

निर्वाचन आयोग शनिवार दोपहर उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। इस बार यहां सात चरणों में मतदान होगा। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 403 सीटें हैं। वर्ष 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में भाजपा को शानदार सफलता मिली थी। उत्तर प्रदेश में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 14 मई 2022 को समाप्त हो जाएगा। पांचों राज्यों में 7 चरणों में मतदान होगा और 10 मार्च को मतगणना होगी।

यूपी में 10 मार्च को चुनाव परिणाम जारी किए जाएंगे : मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि इस बार चुनाव ड्यूटी में तैनात किए जाने वाले सभी अधिकारियों का संपूर्ण टीकाकरण होना आवश्यक होगा और चुनाव से संबंधित अधिकारियों को अग्रिम मोर्चे के कर्मियों का दर्जा दिए जाने संबंधी आदेश जारी हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि जो भी पात्र होंगे उन्हें बूस्टर डोज का प्रावधान भी किया गया है। हर मतदान बूथ कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत ही काम करेगा।

उत्तर प्रदेश में इस बार कुल सात चरणों में विधासभा चुनाव कराए जाएंगे।

यूपी में पहले चरण का चुनाव 10 फरवरी को होगा। पहले चरण के मतदान के लिए 14 जनवरी 2022 को नोटिफिकेशन जारी होगा और 21 जनवरी तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। 24 जनवरी को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी और 27 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।

यूपी में दूसरे चरण का चुनाव 14 फरवरी को होगा। दूसरे चरण के मतदान के लिए 21 जनवरी 2022 को नोटिफिकेशन जारी होगा और 28 जनवरी तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। 29 जनवरी को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी और 31 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।

यूपी में तीसरे चरण का चुनाव 20 फरवरी को होगा। तीसरे चरण के मतदान के लिए 25 जनवरी 2022 को नोटिफिकेशन जारी होगा और 01 फरवरी तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। 02 फरवरी को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी और 04 फरवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।

यूपी में चौथे चरण का चुनाव 23 फरवरी को होगा। चौथे चरण के मतदान के लिए 27 जनवरी 2022 को नोटिफिकेशन जारी होगा और 03 फरवरी तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। 04 फरवरी को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी और 07 फरवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।

यूपी में पांचवें चरण का चुनाव 27 फरवरी को होगा। पांचवें चरण के मतदान के लिए 01 फरवरी 2022 को नोटिफिकेशन जारी होगा और 08 फरवरी तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। 09 फरवरी को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी और 11 फरवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।

यूपी में छठे चरण का चुनाव 03 मार्च को होगा। छठे चरण के मतदान के लिए 04 फरवरी 2022 को नोटिफिकेशन जारी होगा और 11 फरवरी तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। 14 फरवरी को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी और 16 फरवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।

यूपी में सातवें चरण का चुनाव 07 मार्च को होगा। सातवें चरण के मतदान के लिए 10 फरवरी 2022 को नोटिफिकेशन जारी होगा और 17 फरवरी तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। 18 फरवरी को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी और 21 फरवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।