उत्तर प्रदेश में ID प्रूफ के बगैर नहीं मिलेगी एंट्री : UP और दिल्ली में आतंकी मॉड्यूल के खुलासे के बाद अयोध्या में हाई अलर्ट

ATS की टीम ने प्रदेश के कई जिले में छापेमारी की गई l यूपी एटीएस की टीम द्वारा आतंकियों से की गई पूछताछ में अहम जानकारी पता चली है l अधिकारियों के मुताबिक आतंकियों के निशाने पर नवरात्री और रामलीला के कार्यक्रम थे l साथ ही आतंकी 6 राज्यों के 15 शहरों में सीरियल ब्लास्ट की योजना बना रहे थे.

उत्तर प्रदेश में ID प्रूफ के बगैर नहीं मिलेगी एंट्री : UP और दिल्ली में आतंकी मॉड्यूल के खुलासे के बाद अयोध्या में हाई अलर्ट
खुफिय़ा एलर्ट के बाद अयोध्या में चलाया जा रहा चेकिंग अभियान. (सांकेतिक तस्वीर)

देश की राजधानी दिल्ली में यूपी एटीएस और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम ने पाकिस्तान  की ओर से संचालित टेरर मॉड्यूल (Terror Module) का पर्दाफाश किया है l इसमें 6 संदिग्धों को गिरफ्तार करने के बाद अयोध्या में हाई अलर्ट कर दिया गया है l वहीं, यूपी पुलिस और खुफिया एजेंसियां सावधानी बरत रही हैं l इसके साथ ही अयोध्या में एंट्री करने के लिए पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है l हर किसी को भी आईडी प्रूफ देखकर ही अयोध्या में प्रवेश मिल रहा है.

दरअसल, दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम को आतंकियों से की गई पूछताछ में पता चला है कि ये लोग दिल्ली और यूपी के कई शहरों में एक साथ हमले की साजिश रच रहे थे l वहीं, दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर यूनिट-स्पेशल सेल के स्पेशल कमिश्नर नीरज ठाकुर ने बताया कि खुफिया एजेंसियों से मिल रही इनपुट के बाद कई प्रदेशों में ऑपरेशन चलाया गया और राजस्थान के कोटा से मुंबई के रहने वाले जान मोहम्मद शेख को धर दबोचा गया l उससे मिली जानकारी के आधार पर दिल्ली के जामिया से ओसामा और सराय काले खां से मोहम्मद अबू बकर को गिरफ्तार किया गया,वहीं तीन संदिग्धों को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया है l कमिश्नर ने बताया कि ISI दाऊद इब्राहिम के भाई अनीस इब्राहिम एक टीम को लीड कर रहा था और त्योहारों पर भारत में बड़े हमले की योजना बना रहा है.

ATS की टीम ने प्रदेश के कई जिले में की छापेमारी : बता दें कि उत्तर प्रदेश की यूपी एटीएस के एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि खुफिया सूचना मिलने के बाद लखनऊ, प्रयागराज, रायबरेली और प्रतापगढ़ में एक साथ छापेमारी की गई. वहीं, प्रयागराज से जीशान कमर, रायबरेली से मूलचंद उर्फ लाला उर्फ सज्जू और लखनऊ के मानकनगर प्रेमवती नगर से मोहम्मद आमिर जावेद को गिरफ्तार किया गया है l इस दौरान जीशान के पास से आईईडी बरामद की है l इसमें आरडीएक्स और अमोनियम नाइट्रेट के इस्तेमाल की सूचना है l गौरतलब है कि अयोध्या के साथ 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में धमाके की साजिश थी.

पकड़े गए आतंकी आमिर के कई रिश्तेदार भी ATS के रड़ार में : गौरतलब है कि इस दौरान आतंकी गतिविधि में लिप्त होने के आरोप में पकड़े गए मो. आमिर जावेद के कई रिश्तेदार व बेहद करीबी 3 लोग भी एटीएस की रडार पर हैं l वहीं, आमिर के घर से ही विस्फोटक सामग्री और अन्य दस्तावेज बरामद होने का दावा किया जा रहा है l स्थानीय लोगो के अनुसार आमिर के दोनों भाइयों को भी एटीएस ले गई थी l  जिनसे खुफिया विभाग व एटीएस ने कई घंटे तक पूछताछ की, फिर रात को उन्हें घर लाकर छोड़ दिया गया.