देश के छह राज्यों में 100 से ज्यादा ठिकानों पर एनआईए की छापेमारी, लखनऊ में सुपारी किलर के घर छापा
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्त्तराखंड और उत्तर प्रदेश में 100 से ज्यादा स्थानों पर छापेमारी की है। इस कड़ी में दिल्ली एनसीआर में 32 और पंजाब में 65 ठिकानों पर छापेमारी की गई है।
100 से ज्यादा जगहों पर छापे : एनआईए की टीम ने यूपी सहित कई राज्यों में 100 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई टेरर-ड्रग तस्करों और गैंगस्टर्स के नेटवर्क से जुड़े मामले में की जा रही है।
दिल्ली-एनसीआर में 32 जगह एनआईए ने छापा मारा है। पंजाब-चंडीगढ़ में- 67 जगह, उत्तर प्रदेश में तीन जगह प्रतापगढ़, बरेली और लखीमपुर में छापेमारी हुई है। मध्य प्रदेश में दो जगह एनआईए छापेमारी कर रही है।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्त्तराखंड और उत्तर प्रदेश में 100 से ज्यादा स्थानों पर छापेमारी की है। इस कड़ी में दिल्ली एनसीआर में 32 और पंजाब में 65 ठिकानों पर छापेमारी की गई है।
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की बुधवार सुबह देश के छह राज्यों में बड़े स्तर पर छापेमारी जारी है। आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त बदमाशों, मादक पदार्थ तस्करों, गैंगस्टर्स के गठजोड़ के खिलाफ एक बड़े ऑपरेशन को एनआईए की टीम अंजाम दे रही है। बताया जा रहा है कि यह छापेमारी टेरर-ड्रग तस्करों और गैंगस्टर्स के नेटवर्क से जुड़े मामले में की जा रही है।
लखनऊ में यूपी के सुपारी किलर विकास सिंह के लखनऊ के पार्क व्यू अपार्टमेंट में छापेमारी की गई है। विकास सिंह माफिया ड्रग डीलर लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप का खास शूटर है। वह पूर्वांचल के बड़े माफिया का भी करीबी है
लॉरेंस बिश्नोई गैंग सदस्यों और आतंकी गतिविधियों में लिप्त बदमाशों के ठिकानों पर भी छापेमारी
सूत्रों के मुताबिक एनआईए ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्यों के ठिकानों पर भी छापेमारी की। साथ ही अन्य गैंगस्टर्स के ठिकानों पर दबिश दी है। गैंगस्टर की मदद करने वालों और अन्य साथियों के यहां पर भी छापे डाले गए हैं। कुछ आतंकी गतिविधियों में लिप्त संगठनों से जुड़े बदमाश भी एनआईए की रडार पर हैं। बड़ी मात्रा में अवैध हथियार बरामद होने की खबर है।
हरियाणा के कई जिलों में एनआईए ने छापामार कर कार्रवाई को अंजाम दिया है। सोनीपत में एनआईए की टीम ने की छापा मार कार्रवाई की। तड़के साढ़े चार बजे ही एनआईए की टीम सोनीपत पहुंच गई थी.
पंजाब में सुबह से ही एनआईए की रेड जारी है। जानकारी के अनुसार पंजाब में 12 जिलों में एनआईए की रेड हुई है। वहीं, बताया जा रहा है कि मोगा में चार से पांच जगहों पर रेड की गई हैl
उत्तराखंड के बाजपुर में सुल्तानपुर पट्टी के गांव रतनपुरा निवासी गुरविंदर सिंह के घर पर बुधवार को नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) की टीम ने छापा मारा। गुरविंदर सिंह के खालिस्तान समर्थक से संपर्क होने की आशंका है। जिसे लेकर एनआईए पूछताछ के लिए बाजपुर पहुंची।