लखनऊ : चेहल्लुम पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, नहीं निकलेगा जुलूस, ड्रोन से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी

पूरे क्षेत्र की सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से निगरानी भी की जा रही है। चेहल्लुम को लेकर सभी को कोविड-19 की जारी गाइडलाइन से अवगत करा दिया गया है। इस बार कोविड-19 के चलते जुलूस नहीं निकाला जाएगा। हालांकि कदीमी मजलिस जो नाजिम साहब के इमामबाड़े में होती है, वह होगी परंतु उसमें अधिकतम सौ लोग ही भाग ले सकेंगे।

लखनऊ : चेहल्लुम पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, नहीं निकलेगा जुलूस, ड्रोन से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी
चेहल्लम में नहीं निकाला जाएगा जुलूस, मजलिस कोविड गाइड लाइन में होगी, हर जगह तैनात रहेगी पुलिस

लखनऊ में हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम सहित कर्बला के बहत्तर शहीदों का चेहल्लुम मंगलवार को बनाया जा रहा है। कोविड के चलते इस बार चेहल्लुम का जुलूस नहीं निकाला जा सकेगा। पुलिस कमिश्नर ने चेहल्लुम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के लिए व्यापक इंतेजाम करने के साथ चप्पे-चप्पे पर पुलिस और पीएसी बल को तैनात कराया है। वहीं 33 सीसीटीवी कैमरों के साथ ड्रोन कैमरे से भी निगरानी किए जाने की व्यवस्था की गई है।

सुरक्षा व्यवस्था को 5 जोन और 18 सेक्टर में गया बांटा, ड्रोन से नजर : डीसीपी सोमेन वर्मा ने बताया कि चेहल्लुम के कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक व्यवस्था की गई हैं। इसके लिए क्षेत्र को पांच जोन और 18 सेक्टर में बांट कर सुरक्षा के लिए पुलिस, पीएसी और आरएएफ को लगाया गया है। वहीं पूरे क्षेत्र की सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से निगरानी भी की जा रही है। चेहल्लुम को लेकर सभी को कोविड-19 की जारी गाइडलाइन से अवगत करा दिया गया है। इस बार कोविड-19 के चलते जुलूस नहीं निकाला जाएगा। हालांकि कदीमी मजलिस जो नाजिम साहब के इमामबाड़े में होती है, वह होगी परंतु उसमें अधिकतम सौ लोग ही भाग ले सकेंगे।

शिया धर्मगुरु ने ऑनलाइन माध्यम से मजलिस में शामिल होने का किया अनुरोध : शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद ने वीडियो जारी कर जुलूस न निकाले जाने का संदेश लोगों को दिया है। उन्होंने सभी धर्मावलंबियों से अनुरोध किया है कि वे ऑनलाइन मजलिस के माध्यम से प्रतिभाग करें।

सुरक्षा व्यवस्था के लिए इतनी तैनात रहेगी पुलिस फोर्स

  • अपर पुलिस अधीक्षक - 14
  • उप पुलिस अधीक्षक - 29
  • प्रभारी निरीक्षक - 25
  • अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक - 7
  • उपनिरीक्षक - 170
  • महिला उपनिरीक्षक - 17
  • मुख्य आरक्षी - 120
  • आरक्षी - 690
  • महिला आरक्षी -180
  • पीएसी - 10 कंपनी
  • रैपिड एक्शन फोर्स - एक कंपनी