राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिन संगमनगरी में बिताएंगे : राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय की रखेंगे आधारशिला, हाईकोर्ट में बनने वाले अधिवक्ता चैंबर का भी शिलान्यास करेंगे
प्रयागराज में प्रस्तावित राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय की आधारशिला राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रखेंगे। इसके साथ ही वह हाईकोर्ट में बनने वाले अधिवक्ता चैंबर का भी शिलान्यास करेंगे। इसके मद्देनजर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिन संगमनगरी में बिताएंगे। वह 11 सितंबर को प्रयागराज पहुंचेंगे। इस दौरान राष्ट्रपति इलाहाबाद हाईकोर्ट के 600 करोड़ की लागत से बनने वाले अधिवक्ता चैंबर व नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वह सर्किट हाउस में विश्राम करेंगे। अगले दिन 12 सितंबर को कुछ और कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद उसी दिन वापस लौट जाएंगे।
इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि 11 सितंबर को हाईकोर्ट के अधिवक्ता चैंबर व नेशनल यूनिवर्सिटी के शिलान्यास कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ-साथ भारत के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एनवी रमन्ना भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व इलाहाबाद हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एमएन भंडारी भी मौजूद रहेंगे।
राष्ट्रपति के आगमन के पहले शहर के कई सड़कों पर पैचिंग का कार्य शुरू करा दिया गया है। महात्मा गांधी मार्ग पर लगे डिवाइडर की रंगाई पुताई का भी कार्य जोरों पर चल रहा है।
प्रयागराज में प्रस्तावित राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय की आधारशिला राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रखेंगे। इसके साथ ही वह हाईकोर्ट में बनने वाले अधिवक्ता चैंबर का भी शिलान्यास करेंगे। इसके मद्देनजर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं।