कानपुर: कालिंदी एक्सप्रेस पर छापा, 142 नग माल पकड़ा, बगैर बिल का था माल, लाखों की कर चोरी की आशंका

एडिशनल कमिश्नर ग्रेड दो एसआईबी बृजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर कार्रवाई की गई। माल का पहले फिजिकल वेरिफिकेशन होगा। इसके बाद मूल्यांकन किया जाएगा।….

कानपुर: कालिंदी एक्सप्रेस पर छापा, 142 नग माल पकड़ा, बगैर बिल का था माल, लाखों की कर चोरी की आशंका
कालिंदी एक्सप्रेस पर छापेमारी, लाखों की टैक्स चोरी की आशंका

कानपुर जिला प्रशासन, रेलवे और जीएसटी विभाग की संयुक्त टीम ने मंगलवार को कालिंदी एक्सप्रेस पर छापा मारा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर की गई कार्रवाई में 142 नग माल जब्त कर जीएसटी गोदाम भेजा गया है।

माना जा रहा इसमें सुपाड़ी, पान मसाला और होजरी के उत्पाद हो सकते हैं, जो कर चोरी कर जाए जा रहे थे। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के सीयूजी नंबर पर कालिंदी एक्सप्रेस से लाखों की जीएसटी चोरी कर सामान लाने की सूचना मिली थी।

इसके बाद एसीएम आकांक्षा गौतम की अगुवाई में जिला प्रशासन और जीएसटी के अफसरों ने कार्रवाई की। इसमें 142 नग बिना बिल के मिले। इस माल पर किसी ने अपना दावा नहीं किया। इसके बाद माल को जब्त कर लिया गया। एडिशनल कमिश्नर ग्रेड दो एसआईबी बृजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर कार्रवाई की गई। माल का पहले फिजिकल वेरिफिकेशन होगा। इसके बाद मूल्यांकन किया जाएगा।