उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बेटों ने पीट-पीटकर की पिता की हत्या : आरपार के मूड में आए थे आरोपी बेटे, भाई की तहरीर पर केस दर्ज
अगौता थाना पुलिस ने इस संबंध में मृतक के भाई की तहरीर पर दोनों बेटों और साले के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं बाकी दो आरोपियों की तलाश में दबिश तेज कर दी गई है. उधर, पुलिस ने बुजुर्ग के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है l
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में दो युवकों ने डंडे से पीट पीटकर अपने पिता की हत्या कर दी है l वारदात के वक्त बुजुर्ग ट्रैक्टर ट्रॉली में गन्ना लादकर क्रेशर पर डालने गया था l इस वारदात की वजह घरेलू विवाद बताया जा रहा है l सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बेटों और उनमें से एक के साले के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है l पुलिस ने एक बेटे को गिरफ्तार कर लिया है l यह वारदात बुलंदशहर के अगौता थाना क्षेत्र में अकबरपुर रैना गांव का है.
आरोपी बेटों की पहचान राहुल व पौरष के रूप में हुई है. वहीं इनके साले का नाम ललित है l आरोप है कि जब राहुल और पौरष के पिता क्रेशर पर ले जाने के लिए ट्रॉली में गन्ने रखवा रहे थे, उसी समय आरोपियों ने हमला किया और डंडे से पीट पीटकर हत्या कर दी l पुलिस के मुताबिक आरोपी बेटे चाहते थे कि गन्ने की बिक्री से हुई कमाई उन्हें भी मिले, लेकिन उनके पिता पूरा पैसा अपने पास रखते थे l इस बात को लेकर आए दिन इनके बीच झड़प भी होती रहती थी.
आरपार के मूड में आए थे आरोपी बेटे : मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक क्रेशर पर आरोपी बेटे अपने पिता के साथ फैसला करने के मूड में पहुंचे थे l आरोपियों की पहले तो उनके साथ बहस हुई, लेकिन देखते ही देखते इनके बीच मारपीट शुरू हो गई l इसके बाद तीनों आरोपियों ने डंडे और गन्ने से पीट कर बुजुर्ग की हत्या कर दी l मौके पर मौजूद लोगों ने ही बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया है.
भाई की तहरीर पर केस दर्ज : अगौता थाना पुलिस ने इस संबंध में मृतक के भाई की तहरीर पर दोनों बेटों और साले के खिलाफ केस दर्ज किया है l पुलिस ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं बाकी दो आरोपियों की तलाश में दबिश तेज कर दी गई है l उधर, पुलिस ने बुजुर्ग के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है.