बिजली उपकेंद्र में लोगों का आरोप-कर्मचारियों ने रिश्वत मांगी : रिश्वत मांगने का वीडियो बनाने पर मारपीट

महिला ने बेटे के साथ घटना का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इससे नाराज कर्मचारियों ने उनकी वहीं पर पिटाई शुरू कर दी। यहां तक की वीडियो बनाए जाने पर कर्मचारियों ने बिल की रकम जमीन पर बिखेरकर महिला और उसके बेटे को फंसाने की कोशिश कर डाली। उनका मोबाइल भी छीन लिया।

बिजली उपकेंद्र में लोगों का आरोप-कर्मचारियों ने रिश्वत मांगी : रिश्वत मांगने का वीडियो बनाने पर मारपीट
लखनऊ के बिजली उपकेंद्र में रिश्वत मांगने का वीडियो बनाने पर मारपीट

लखनऊ के फैजुल्लागंज उपकेंद्र में कर्मचारियों ने महिला समेत उपभोक्ताओं को पीट दिया। आरोप है कि बिजली चोरी के मामले को खत्म करने के लिए 1 लाख रुपए की रिश्वत मांगी जा रही थी। वीडियो बनाने के बाद बिजली कर्मचारियों ने हाथापाई शुरू कर दी।

फैजुल्लागंज उपकेंद्र पर इलाके की रहने वाली एक महिला अपने बेटे के साथ पहुंची। उसके घर में बिजली चोरी पकड़ी गई थी। वह अपने बेटे के साथ जेई सुरेश कुमार मौर्या और एसडीओ दीपेंद्र सिंह से मिलने पहुंची। यहां तक संविदा कर्मचारी कुलदीप और अनिरुद्ध उन्हें मिले। उनको वह लोग जेई कार्यालय में ले गए। इस दौरान उनको बताया गया कि एक लाख रुपए खर्च कर मामला खत्म किया जा सकता है।

वीडियो बनाया तो मारने लगे : महिला ने बेटे के साथ घटना का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इससे नाराज कर्मचारियों ने उनकी वहीं पर पिटाई शुरू कर दी। यहां तक की वीडियो बनाए जाने पर कर्मचारियों ने बिल की रकम जमीन पर बिखेरकर महिला और उसके बेटे को फंसाने की कोशिश कर डाली। उनका मोबाइल भी छीन लिया। संविदा कर्मचारी दोनों को पीटते हुए बिलिंग केंद्र ले गए और उपभोक्ताओं की ओर से जमा किए गए बिल के रुपए कक्ष में बिखेर दिया।

महिला के बेटे मिथलेश कुमार ने बताया कि 35 हजार रुपए के बकाए पर कनेक्शन काट दिया और मीटर भी उखाड़ ले गए। जेई के कक्ष में संविदा कर्मचारी कुलदीप और अनिरुद्ध ने एक लाख रुपए घूस देने की बात कही। मिथलेश बातचीत का वीडियो बनाने लगा। उसके बाद उसको मारा गया। मामले में मिथलेश ने एक्सईएन को शिकायत की गई और उसके अलावा मड़ियांव थाने में तहरीर दी गई थी।