दिल्ली विश्वविद्यालय(डीयू) ने राष्ट्रीय राजधानी में बाढ़ जैसी स्थिति के कारण घोषित की स्थगित परीक्षाओं की नई तारीखें

नियमित, स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग और नॉन-कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड के छात्रों के लिए द्वितीय वर्ष की परीक्षा की नयी तारीखों की अधिसूचना सोमवार को जारी की गयी।

दिल्ली विश्वविद्यालय(डीयू) ने राष्ट्रीय राजधानी में बाढ़ जैसी स्थिति के कारण घोषित की स्थगित परीक्षाओं की नई तारीखें
दिल्ली विश्वविद्यालय

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने राष्ट्रीय राजधानी में बाढ़ जैसी स्थिति के कारण स्थगित की गई परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी है। नियमित, स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग और नॉन-कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड के छात्रों के लिए द्वितीय वर्ष की परीक्षा की नयी तारीखों की अधिसूचना सोमवार को जारी की गयी।

पूर्व में 17, 18 तथा 19 जुलाई के लिए निर्धारित लिखित परीक्षाएं अब 26 जुलाई, एक और दो अगस्त को होंगी। वहीं, 14, 15 और 16 जुलाई के लिए निर्धारित प्रायोगिक परीक्षाएं अब तीन, चार तथा पांच अगस्त को होगी।

यमुना नदी के जलस्तर ने बीते सप्ताह 207.49 मीटर के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया। 12 जुलाई को यह 208 मीटर को पार कर गया था। नदी का जलस्तर अब भी खतरे के निशान 205.33 मीटर से ऊपर है। दिल्ली में दोपहर 12 बजे यमुना का जलस्तर बढ़कर 205.80 मीटर हो गया, जबकि सुबह 9 बजे यह 205.58 मीटर था। रविवार रात जलस्तर 205.52 मीटर था।