राजधानी की जिला जेल में बेखौफ हुए अफसर : गरीब बन्दियों को भूखा रख रहा जेल प्रशासन, कमाई के चक्कर मे परोसा जा रहा घटिया भोजन

अफसरों की कमाई ने बन्दियों को भूखा रहने पर विवश कर दिया है। बाहर से मंगाकर खानपान की वस्तुओं की बिक्री बढ़ाने के भोजन इतना घटिया किस्म का परोसा जा रहा है कि उसको जानवर भी नही कहा पाए। आलम यह है कि इस जेल में सैकड़ो बन्दी दालमोट- बिस्कुट खाकर जेल काट रहे है।

राजधानी की जिला जेल में बेखौफ हुए अफसर : गरीब बन्दियों को भूखा रख रहा जेल प्रशासन, कमाई के चक्कर मे परोसा जा रहा घटिया भोजन
राजधानी की जिला जेल

लखनऊ। राजधानी की जिला जेल में अधिकारियों ने मानवता को तार तार कर दिया है। अफसरों की कमाई ने बन्दियों को भूखा रहने पर विवश कर दिया है। बाहर से मंगाकर खानपान की वस्तुओं की बिक्री बढ़ाने के भोजन इतना घटिया किस्म का परोसा जा रहा है कि उसको जानवर भी नही कहा पाए। आलम यह है कि इस जेल में सैकड़ो बन्दी दालमोट- बिस्कुट खाकर जेल काट रहे है। हकीकत यह है कि जेल में ख़ासतौर पर गरीब बन्दियों का जीना मुहाल हो गया है। जेल में इनका एक एक दिन काटना मुश्किल हो गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक जे प्रशासन के अधिकारी गल्ला गोदाम प्रभारी डिप्टी जेलर से सुरक्षा के बजाए राशन की कटौती करवाने में जुटे है। वर्तमान समय मे इस जेल में करीब चार हज़ार बन्दी निरुद्ध है। सूत्रों का कारण है कि जेल अधिकारी कैंटीन की बिक्री बढ़ाने के लिए बंदियों के राशन में पचास से साठ फीसद कटौती कर प्रतिमाह 35 से 40 लाख रुपये का वारा न्यारा कर रहे है।

यही काम यह अधिकारी सरसों का तेल, रिफाइंड व घी की खरीद में भी करते है। जेल अधीक्षक की रजामंदी से हो रही राशन कटौती, मशक्कत, कैंटीन, पीसीओ व एमएसके की खरीद फरोख्त मद से जेल में प्रतिमाह लाखों रुपये की कमाई कर जेब भरने में जुटे हुए है। इस कमाई की वजह से जेल प्रशासन के अधिकारियों को घटिया किस्म का भोजन परोस रहे है। खाना इतना घटिया होता है कि इसको जानवर नही न खाए। आलम यह है बन्दी दालमोट व बिस्कुट खाकर दिन काट रहे है। यही नही जिन बन्दियों के पास पैसा नही है उन्हें भूखा रहने को विवश होना पड़ रहा है।

गौरतलब है कि एक साल पूर्व जेल मुख्यालय में तैनात सेवानिवृत अधिकारी से साठ गांठ कर कानपुर नगर जेल पर तैनात अधीक्षक ने लखनऊ की वरिष्ठ अधीक्षक वाली जेल पर अपना तबादला कर लिया। वरिष्ठ अधीक्षक को हटाकर अधीक्षक को तैनात किया जाना ही नियमो के विरुद्ध था। मुख्यालय से रिटायर हुए हुए अधिकारी से सेटिंग-गेटिंग से हुए इस तबादले पर आला अफसरों ने चुप्पी साध ली। यही नही अधिकारियों ने तैनात अधीक्षक का प्रमोशन होने के बाद भी इसको हटाने के बजाए इसी जेल पर तैनात रखा।

इसी दौरान बनारस जेल में बन्दियों के साथ मारपीट कर उनसे वसूली करने वाले आदर्श कारागार में तैनात जेलर को बगैर किसी आदेश के ही जेल में बतौर जेलर काम कराने लगे। बनारस जेल की तर्ज पर इन दोनों अधिकारियों ने बन्दियों के साथ मारपीट के अवैध वसूली शुरू कर दी। सूत्रों का कहना है वसूली को लेकर इन अधिकारियों ने जेल अस्पताल में भर्ती एक बन्दी की इस कदर पिटाई की वह मरणासन्न हो गया। पीड़ित बन्दी की माँ ने इसकी शिकायत विभाग के मुखिया से कार्यालय में मिलकर की।

यही नही दो कैदियों की फरारी होने के बावजूद दोषी अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की गई। उधर जेल अधीक्षक आशीष तिवारी से काफी प्रयासो के बाद भी संपर्क नही हो पाया। डीजी जेल आनंद कुमार ने कहा की इसकी जांच कराई जाएगी।

राकेश यादव
स्वतंत्र पत्रकार
मोबाइल न -  7398265003