साप्ताहिक राशिफल 30 अगस्त 2021 से 5 सितंबर 2021

सोमवार यानी 30 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी का भी त्योहार है, ऐसे में इसकी भी तैयारियां लोगों को करनी होंगी। अपने घरों में पूजा रखने के अलावा कई लोग इस दिन व्रत भी रखते हैं। वहीं आने वाला सप्ताह किस राशि के लिए खास होने वाला यह जानने की इच्छा हर किसी को होती है। ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं आने वाले हफ्ते के राशिफल के बारे में

साप्ताहिक राशिफल 30 अगस्त 2021 से 5 सितंबर 2021
साप्ताहिक राशिफल 30 अगस्त 2021 से 5 सितंबर 2021

सोमवार यानी 30 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी का भी त्योहार है, ऐसे में इसकी भी तैयारियां लोगों को करनी होंगी। अपने घरों में पूजा रखने के अलावा कई लोग इस दिन व्रत भी रखते हैं। वहीं आने वाला सप्ताह किस राशि के लिए खास होने वाला यह जानने की इच्छा हर किसी को होती है। ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं आने वाले हफ्ते के राशिफल के बारे में.......

मेष साप्ताहिक राशिफल : ये सप्ताह अनुकूल दिखाई दे रहा है क्योंकि छठे भाव में बुध ग्रह अपनी उच्च राशि में विराजमान होकर नीचस्थ शुक्र के साथ नीच भंग राज योग बना रहा है। स्वास्थ्य का आनंद लें और नियमित रूप से विटामिन-सी युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन करें। इस सप्ताह आपको बेवकूफी भरे कार्यों से बचकर रहने, और धन का सही उपयोग करने की ज़रूरत होगी। क्योंकि योग बन रहे हैं कि यदि आपने अपने किसी करीबी से किसी प्रकार के धन की मांग की थी तो, उसमे आपको सफलता मिल सकेगी। इसलिए होशियारी से निवेश करें, और धन का उचित उपयोग करें। जिस कारण आपके मन में उनके साथ, ज्यादा से ज्यादा समय व्यतीत करने की इच्छा जागृत हो सकती हैं। माता-पिता का बेहतर स्वास्थ्य देख, आप अपने परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थल की यात्रा या किसी पिकनिक पर जाने का प्लान कर सकते हैं। हालांकि इस दौरान भी, उनकी सेहत को लेकर थोड़ा सजक रहें। इस सप्ताह आपको किसी के साथ भी, नई परियोजना या पार्टनरशिप के व्यवसाय को शुरू करने से बचना होगा। क्योंकि योग बन रहे हैं कि इस समय आप बिना दूर का सोचे, कोई ऐसा निर्णय ले सकते हैं, जिसके कारण आपको भविष्य में नुकसान उठाना पड़े। आपके शैक्षिक भविष्यफल के अनुसार, विदेश जाकर पढ़ाई करने का सपना देख रहे छात्रों के लिए ये सप्ताह विशेष अच्छा रहने वाला है इस समय उन्हें अपनी शिक्षा में, सफलता के कई अवसर मिलेंगे। उपाय- मां लक्ष्मी की आराधना करें और सफेद कपड़ों का दान करें।

वृष साप्ताहिक राशिफल : इस सप्ताह राहु के वृषभ राशि में उपस्थित होकर लग्न में बैठने से आपके मन में नकारात्मक विचार हावी रहेंगे। जिसके कारण अगर आपके साथ कुछ अच्छा भी होगा, तो भी आप उसे नकारात्मक दृष्टि से ही देखते दिखाई देंगे। इसके परिणामस्वरूप, आप खुद को कई अच्छे और लाभ वाले अवसरों से वंचित कर सकते है। इसलिए अपने इस स्वभाव में सुधार करें। इसके लिए आप योग और ध्यान का सहारा भी लें सकते हैं। इस समय आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ, मज़ेदार समय बिताएंगे। इसके साथ ही इस दौरान आपकी भरपूर ऊर्जा और ज़बरदस्त उत्साह, आपके पारिवारिक जीवन में कई सकारात्मक परिणाम लाएंगे व आपको घरेलू तनाव से दूर रखने में मददगार भी सिद्ध होगी। इस समय शुरुआत से ही कार्यक्षेत्र पर, कामकाज के सिलसिले में आपके ऊपर ज़िम्मेदारियों का बोझ बढ़ सकता है। जिससे आपके करियर में तो उन्नति होगी, परंतु ये नई जिम्मेदारियाँ आपको कुछ मानसिक तनाव दे सकती हैं। ऐसे में खुद को शांत रखते हुए, हर प्रकार के तनाव से दूर रखने का प्रयास करें। इस सप्ताह आपकी राशि के उन छात्रों के लिये समय थोड़ा सावधानी बरतने वाला होगा, जो आईटी, फैशन, मेडिकल, लॉ और इंटीरियर डिज़ाइनिंग क्षेत्र की पढ़ाई कर रहे हैं l उपाय- हनुमान चालीसा का पाठ करें और हनुमान जी की आराधना करें

मिथुन साप्ताहिक राशिफल : भरे-पूरे और संतुष्ट जीवन के लिए, अपनी मानसिक दृढ़ता में वृद्धि कीजिए। इसके लिए आप अच्छी-अच्छी किताबे बढ़ सकते हैं या योग व व्यायाम का सहारा लेते हुए, खुद को सेहतमन्द रखने का प्रयास कर सकते हैं। इस सप्ताह भूल से भी किसी जमीन या किसी प्रॉपर्टी में निवेश करने से बचें, अन्यथा ऐसा करना आपके लिए घातक हो सकता है। क्योंकि संभव है कि इस निवेश से आपको धन हानि होने के साथ-साथ, पारिवारिक आर्थिक तंगी से भी दो-चार होना पड़े। इस सप्ताह आपको अपनी होशियारी और प्रभाव का उपयोग, घरेलू संवेदनशील मुद्दों को हल करने के लिए ही करना चाहिए। अन्यथा आपको लेकर दूसरों के मन में गलत छवि बन सकती है। इसलिए घर के लोगों से किसी भी मुद्दे को लेकर, बातचीत के दौरान आपको सही से अपनी समझदारी का परिचय देना होगा। क्योंकि आपकी राशि के अनुसार द्वितीय भाव के स्वामी चंद्रमा इस सप्ताह अपने ही घर में उपस्थित है और द्वितीय भाव पर शनि की दृष्टि पड़ रही है, ऐसे में सामाजिक तौर पर आपका मान-सम्मान बढ़ने की संभावना है, क्योंकि इस सप्ताह के दौरान आप बहुत सारी परोपकारी गतिविधियों में शामिल दिखाई देंगे, जिसका फल आपको करियर में प्रगति देने का कार्य करेगा। इस सप्ताह घर-परिवार में बच्चों की खेल-कूद आपकी शिक्षा के लिए परेशानी का कारण बन सकती है। उपाय- सूर्य को जल चढ़ाएं और सूर्य के मंत्रों का जाप करें

 

कर्क साप्ताहिक राशिफल : ख़ुशी से भरा ये सप्ताह, आपकी सेहत में सुधार लेकर आएगा। ऐसे में इस दौरान किसी संत पुरुष का आशीर्वाद, आपको मानसिक शान्ति प्रदान करेगा। इसलिए किसी सज्जन पुरुष की दैवीय बातें सुनें, क्योंकि इससे आपको संतोष मिलेगा, साथ ही ये बातें आपका ढांढस बंधाएंगी। इस सप्ताह आप घर-परिवार में अपनी छवि को बेहतर करने के लिए, अपनी आय से अधिक ख़र्च करते दिखाई देंगे क्योंकि इस समय चंद्रमा आपके खर्चों के भाव यानी द्वादश भाव में उपस्थित है। इस कारण आप सदस्यों के बीच अपनी छवि तो बेहतर करने में सफल होंगे, परंतु यूँ बिना योजना धन ख़र्च करना भविष्य के लिए, आपके जीवन में आर्थिक तंगी उत्पन्न कर सकता है। इस सप्ताह आपके दोस्त कोई बढ़िया योजना बनाकर, आपका मन ख़ुशनुमा कर देंगे। ये योजना कही बाहर जाने की हो सकती है, जहाँ आपको अपने दोस्तों के साथ पुनः मौज-मस्ती करने का अवसर मिल सकेगा। कार्यक्षेत्र में हर कार्य और लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु, आपके द्वारा बनाई गई पूर्व की हर रणनीति और योजना में, दफ़्तर का कोई व्यक्ति अड़ंगा लगा सकता है। जिससे आपको अच्छी ख़ासी परेशानी से दो-चार होना पड़ेगा, इसलिए अपने आँखें खोलकर रखिए और अपने चारों तरफ़ हो रही गतिविधियों के प्रति खुद को सजग रहिए। इस सप्ताह, आपके पंचम भाव में केतु अपनी उच्च राशि में विराजमान है तथा राहु की सीधी दृष्टि भी आपके पंचम भाव पर पड़ रही है, जिस कारण छात्रों को दूसरों की आलोचना से प्रभावित होकर, अपनी क्षमताओं को कम आंकने की जरुरत नहीं होगी। क्योंकि ये बात आप भी अच्छी तरह समझते हैं कि बेवजह मन में शक पैदा करने से बेहतर है कि, आप किसी प्रोफेशनल कोर्स में दाख़िला लें और अपना अच्छा प्रदर्शन देते हुए, सभी का मुँह बंद कर दें। उपाय- भैरव जी की उपासना करें तथा भैरव मंदिर में दान करें

 

सिंह साप्ताहिक राशिफल : इस सप्ताह आपकी सेहत में सुधार आएगा, क्योंकि इस समय सूर्य अपनी ही सिंह राशि में उपस्थित होकर लग्न भाव में बैठे हैं, इसलिए ऐसी गतिविधियों में शामिल हों जो रोमांचक हों और आपको सुकून दें। आपके आर्थिक भविष्यफल की माने तो, आपकी राशि के जातकों को एक ख़ास सलाह दी जाती है कि इस सप्ताह किसी को भी पैसा उधार पर ना ही दें और ना ही किसी से उधारी लें। क्योंकि ये समय आपको, धन लाभ होने की प्रबल संभावना दर्शा रहा है। जिसके कारण आप अपने जानने वालों को, उधारी पर धन देने का मन बना सकते हैं। इस सप्ताह घर के बच्चे, आपको कई घरेलू काम-काज निपटाने में आपकी बड़ी मदद कर सकते हैं। परंतु इसके लिए आपको बड़पन्न दिखते हुए, उनसे मदद माँगने की ज़रूरत होगी। साथ ही समाज में भी, आप अपने आकर्षण और व्यक्तित्व के ज़रिए कुछ नए दोस्त बनाने में भी सफल होंगे। इस सप्ताह कई शुभ ग्रहों के प्रभाव से आपकी इच्छाशक्ति प्रबल होगी, जिसकी मदद से आप अपने पेशेवर जीवन में नयी उपलब्धि हासिल करने में कामयाब होंगे। इस दौरान आपको कई ऐसे अवसर हासिल होने वाले हैं, जिनकी मदद से करियर के लिहाज़ से ये समय आपकी राशि के नौकरी पेशा जातकों के लिए बेहद ही खुशगवार बीतेगा क्योंकि इस समय दशम भाव में राहु अपनी वृषभ राशि में उच्च स्थिति में बैठे हैं। घर पर किसी अनचाहे मेहमान के आने से, छात्रों का पूरा सप्ताह बेकार गुज़रने की आशंका है। उपाय- शिवजी की उपासना करें, कच्चा दूध शिवलिंग पर चढ़ाएं

कन्या साप्ताहिक राशिफल : इस सप्ताह आपको शारीरिक और मानसिक तनाव से दो-चार होना पड़ेगा, जिसपर आपको कुछ धन खर्च भी करना पड़ सकता है क्योंकि इस समय आप के छठे भाव में गुरु अपनी वक्री अवस्था में विराजमान होकर बैठे हैं। परन्तु पैसों के अभाव के कारण, आप किसी से उधार धन भी मांग सकते हैं। जिन नौकरी पेशा जातकों को अब तक किसी भी कारणवश तनख्वाह नहीं मिली थी, वो इस पूरे ही सप्ताह धन की कमी से बहुत परेशान रह सकते हैं। इसके लिए संभव है कि उन्हें अपनी और अपने परिवार की आर्थिक ज़रूरतों को पूरा करने के लिए, किसी बैंक या अन्य संस्थान से ज़्यादा दर पर लोन तक लेना पड़ेगा। इस सप्ताह आपको कई पारिवारिक व घरेलू कार्य करने पड़ेगें, जिससे आपको कुछ अधिक थकान की अनुभूति होगी। ऐसे में जोश में आकर अपनी सारी ऊर्जा एक ही कार्य पर न लगाते हुए, हर कार्य को धीरे-धीरे सही से करें। इस दौरान ज़रूरत पड़े तो, आप घर के दूसरे सदस्यों की भी मदद ले सकते हैं। यदि आप साझेदारी में व्यापार करते हैं तो, इस सप्ताह आपको महसूस होगा कि आपका साथी अपना वादा नहीं निभा रहा। जिसके कारण आपके मन में, कुछ मायूसी का भाव उत्पन्न हो सकता है। ऐसे में आपके लिए बेहतर यही होगा कि उनके साथ आपको बैठकर बातचीत के ज़रिए, हर मामला सुलझाने का प्रयास करना होगा। तभी आप परिस्थितियों को बेहतर कर सकते हैं। इस सप्ताह अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिये, इस राशि के हर छात्र को एक सही योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ने और अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिये जो भी जरूरी हो, उसकी एक सूची बनाने की ज़रूरत होगी। उपाय- सूर्य को जल चढ़ाएं तथा सूर्य के मंत्रों का जाप करें

तुला साप्ताहिक राशिफल : इस सप्ताह आप पाएंगे कि आपके आसपास के लोग व करीबी, अपने कार्यक्षेत्र में सामान्य से बेहतर कर रहे हैं। ऐसे में उनकी सफलता से ईर्ष्या महसूस करने की जगह, आपको उन्हें प्रोत्साहन देते हुए, उनकी सफलता को सराहकर उनका सहयोग करना होगा। इससे आपकी छवि में सुधार आने के साथ-साथ, आप अपने अंदर सकारात्मक ऊर्जा भी भर सकेंगे। इस सप्ताह संभव है कि आर्थिक मुद्दों को लेकर आपने जो पूर्व में योजना बनाई थी, वो पूरी तरह बेकार हो जाए क्योंकि आपके द्वितीय भाव पर राहु की दृष्टि पड़ रही है। जिससे आपको उधारी पर धन लेना पड़ेगा, साथ ही इससे आप मानसिक तनाव में भी आ सकते हैं। इस सप्ताह आपको अपने पिताजी या अपने बड़े भाई से, अपने अच्छे संबंध स्थापित करने के बहुत से अवसर मिलने की संभावना है। इस दौरान आपके लिए भी ज़रूरी हैं कि आप उनका सम्मान करें और उनकी बातों व सलाह को उचित महत्व देते हुए, घरेलू परिथितियों को बेहतर करें। करियर को लेकर अतिरिक्त मानसिक तनाव परेशान करेगा, जिससे आप कार्यक्षेत्र पर खुद को केंद्रित रखने में असफल होंगे। इससे कार्यस्थल पर आपकी कार्य क्षमता प्रभावित होगी, साथ ही वरिष्ठों का दबाव बढ़ेगा। इस सप्ताह सभी छात्रों को खासतौर से सलाह दी जाती है कि अपनी एकाग्रता को बढ़ाने के लिये, वो ध्यान और योग का सहारा लें और खुद को शांत रखने की कोशिश करें। उपाय- मंदिर में हरी वस्तु का दान करें

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल : इस सप्ताह आपके पास भरपूर मात्रा में प्रचुर ऊर्जा होगी, क्योंकि आपके लग्न में केतु अपनी उच्च राशि में विराजमान है, लेकिन काम का बोझ आपकी खीज की वजह बन सकता है।परंतु बावजूद इसके आप इस दौरान अच्छे स्वास्थ्य जीवन के चलते, अपने परिवार वालों के साथ आनंद लेते और अच्छे-अच्छे पकवान खाते दिखाई देंगे। आपको ये बात भली-भांति समझ लेनी चाहिए कि, दुख की घड़ी में आपका संचित धन ही आपके काम आएगा। इसलिए अपने धन का संचय करने का विचार इस सप्ताह न केवल आपको बनाना होगा, बल्कि उसकी ओर आपको इस सप्ताह से ही शुरुआत करनी होगी। इस सप्ताह आपके द्वितीय भाव में चंद्रमा और शनि की दृष्टि पड़ने से विष योग बन रहा है जिस कारण घर-परिवार में किसी उपकरण या वाहन के खराब होने के कारण, आपको कोई आर्थिक नुक़सान पहुँच सकता है। ऐसे में शुरुआत से ही इन चीज़ों के रख-रखाव का ध्यान रखते हुए, उनके प्रति सावधानी बरतें। खासतौर से वाहन चलाते समय गति का ध्यान रखें, अन्यथा वाहन को नुक्सान संभव है। कार्यक्षेत्र पर इस सप्ताह आपका कोई प्रतिद्वंद्वी या विरोधी, आपके खिलाफ साजिश कर सकता है। इसलिए आपको शुरुआत से ही खुद को सावधान रखते हुए, हर परिस्थिति में अपने आँख और कान खोलकर ही काम करने की जरुरत है। इस सप्ताह आपके बड़े भाई-बहन आपकी किसी विषय को समझने में मदद करेंगे, जिससे आप अपने पूर्व के तनाव से मुक्ति पा सकेंगे क्योंकि इस समय शनि आपके तृतीय भाव में अपनी वक्री अवस्था में बैठे हुए हैं। उपाय- शिवलिंग पर काले तिल चढ़ाएं और शिवजी जी की आराधना करें

धनु साप्ताहिक राशिफल : इस सप्ताह आपको हर प्रकार की यात्रा करने से करना चाहिए, अन्यथा इसके कारण आप थकान और तनाव महसूस करेंगे। जिसका नकारात्मक असर आपकी सेहत पर भी दिखाई देगा क्योंकि आप के छठे भाव में राहु अपनी वृषभ राशि में विराजमान होकर बैठे हैं और केतु भी अपनी सप्तम दृष्टि से आप के छठे भाव को देख रहे हैं। इस सप्ताह सबसे अधिक आपको, अपने ख़र्चों पर क़ाबू रखने की ज़रूरत होगी। इसके लिए घर की खरीदारी करते समय, अपने हाथ खोलकर पैसे व्यय करने से बचें।अन्यथा भविष्य में आपको भारी आर्थिक संकटों के चलते, समस्या हो सकती है। इस सप्ताह आपको घर के छोटे सदस्यों से अपने संबंध बेहतर करने में मदद मिलेगी। जिसके कारण आप अपना बड़प्पन दिखाते हुए, अपने परिवार को साथ लेकर चलने का प्रयास करेंगे। इसके लिए आप समस्त परिवार किसी यात्रा या कही पिकनिक पर, जाने का प्लान भी कर सकते हैं। इस सप्ताह कार्यक्षेत्र पर आपका रूतबा साफ़ दिखाई देगा, जिसके कारण दफ़्तर में आपके दुश्मन भी आपके दोस्त बन जाएंगे। क्योंकि आपके सिर्फ़ एक छोटे-से अच्छे काम की बदौलत ही, आपको कोई बड़ी तरक्की मिल सकेगी, जिसकी चर्चा हर कोई करेगा। ऐसे में इस अच्छे समय को जीते हुए, आनंद की अनुभूति करें। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में लगे विद्यार्थियों को, इस सप्ताह विशेष सफलता प्राप्त हो सकती है क्योंकि इस समय सूर्य अपनी सिंह राशि में मंगल के साथ गोचर करके भाग्य स्थान पर बैठे हैं। इसके साथ ही उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों के लिए भी, समय काफी अच्छा सिद्ध होने के योग बनेंगे। उपाय- काला कंबल गरीबों को दान दे और शिव पुराण का पाठ करें

मकर साप्ताहिक राशिफल : इस सप्ताह कई जातकों को अपनी पूर्व की आर्थिक तंगी से, आखिरकार छुटकारा मिलता दिखाई देगा। इस समय आप के द्वितीय भाव में गुरु वक्री होकर बैठे हैं तथा सूर्य और मंगल की दृष्टि भी आपके द्वितीय भाव पर पड़ रही है। इस दौरान आपको एहसास होगा कि जिन घरवालों और अपने साथी को लेकर आप गलत थे, उन्होंने ही आपके मुश्किल समय में आपको भरपूर सहयोग दिया है। इस कारण आप उनके ऊपर भी अपना कुछ धन ख़र्च करते हुए, उन्हें धन्यवाद दे सकते हैं। आपकी कई बुरी आदतें और अपनी शर्तों पर जीवन व्यापन करने की आपकी सोच से, इस सप्ताह आपका परिवार बहुत दुखी हो सकता है। इस कारण संभव है कि आपको घर के अलग-अलग सदस्यों से, नैतिकता के पाठ के ऊपर कई लेक्चर मिलें। इससे आपके स्वभाव में अड़ियलपन तो आएगा ही साथ ही, इसका नकारात्मक प्रभाव आपके रिश्तों पर भी पड़ेगा। ये सप्ताह उन दिनों में से एक होगा, जब आपके पास करियर में आगे बढ़ने के लिए काम की कमी तो नहीं होगी, लेकिन बावजूद इसके आप अपनी इच्छानुसार कार्यस्थल पर अपने विचार और योजना रखने में सफल नहीं होंगे। जिससे आपके अंदर कुछ मायूसी का भाव देखा जा सकता है। छात्रों को इस समय, अपनी शिक्षा में भाग्य का साथ मिलेगा क्योंकि इस समय आपके भाग्य स्थान यानी नवम भाव में बुध और शुक्र की युति है शिक्षक भी आपको इस दौरान सहयोग करते नजर आएँगे। साथ ही योग बन रहे हैं कि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं विद्यार्थियों के लिए, ये सप्ताह दूसरों से अच्छा रहेगा। उपाय- सुबह चंदन का टीका लगाकर ही किसी कार्य के लिए निकले और गरीबों को अनाज दान दें.

कुम्भ साप्ताहिक राशिफल : इस सप्ताह आपको विशेष रूप से शराब या अन्य नशीले पदार्थ का सेवन करने से बचना चाहिए। क्योंकि योग बन रहे हैं कि इससे आपकी सेहत को तो हानि पहुँचेगी ही, साथ ही आपके तनाव में भी वृद्धि होगी क्योंकि आप के छठे भाव के स्वामी चंद्रमा इस समय पंचम भाव में बैठे हैं। इस सप्ताह आपका सामना, अपने जीवन की कई नई आर्थिक योजनाओं से होगा। ऐसे में यदि आपको किसी कारणवश धन से जुड़ा कोई अचानक फैसला लेना पड़े तो, उससे पहले उसकी अच्छाईयों और कमियों पर सावधानी से ग़ौर फ़रमाएँ, और उसके बाद ही किसी भी निर्णय पर पहुंचे। अन्यथा आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। यदि आप या घर का कोई सदस्य विदेश में बसने का इच्छुक हैं और इस हेतु योग भी कुंडली में उपस्थित है, तो इस सप्ताह आप इस कार्य में पूर्ण रूप से सफलता प्राप्त कर सकते हैं। क्योंकि इसके लिए इस अवधि के दौरान, विशेष अनुकूल योग बनते दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में इस दौरान यदि आप सामान्य से अधिक प्रयास करेंगे तो, विदेश में बसने का अपना ये सपना पूरा हो सकता है। इस सप्ताह के दौरान पेशे के संदर्भ में आपकी राशि के जातकों को शानदार परिणाम मिलने की संभावना है क्योंकि आप अपने अनुशासन और कड़ी मेहनत के बल पर कार्यक्षेत्र की हर कूटनीतिक रणनीति को भेदते हुए पद में वृद्धि के साथ-साथ वेतन वृद्धि प्राप्त करने में भी सफल रहेंगे। इस सप्ताह आपको शुरू में थोड़ी मेहनत करनी होगी, लेकिन मध्य भाग के बाद आपको हर विषय में अपने आप ही सफलता प्राप्त होती दिखाई देगी। उपाय- मां दुर्गा की आराधना करें और उनके 108 नामों का जाप करें

मीन साप्ताहिक राशिफल : इस सप्ताह अच्छी सेहत के लिए पैदल सैर पर जाएँ और संभव हो तो घर पर रहते हुए भी, आप कुछ छोटी-मोटी एक्सरसाइज कर सकते हैं। इस सप्ताह निश्चित तौर पर, आपकी हर प्रकार की वित्तीय स्थिति में सुधार आएगा क्योंकि आपके द्वितीय भाव के स्वामी मंगल सूर्य के साथ युति बनाकर छठे भाव में विराजमान है। हालांकि इस समय स्वास्थ्य का ख़ास ध्यान व आपके ख़र्चों में भी इज़ाफा संभव है, इसलिए शुरुआत से ही ख़र्चों को लेकर, अपना हाथ टाइट रखें और अपनी बेकार व फ़िजूल ख़र्ची पर लगाम लगाएँ। इस सप्ताह आपको परिवार के लोगों से वाद-विवाद होने पर, धैर्य न खोने की हिदायत दी जाती है। क्योंकि संभव है कि किसी बात पर चर्चा करते समय, आपके और सदस्यों के बीच विचारों का मतभेद हो, जिसके बाद आपके परिवार वाले किसी छोटी-सी बात को लेकर, राई का पहाड़ बना सकते हैं। इसलिए अगर आप उन्हें इसका मौका नहीं देंगे तो, स्वंय ही बात सुलझ सकती है। इस राशि के व्यापारियों को इस सप्ताह, कार्यक्षेत्र से संबंधित किसी अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है। इसलिए बेहतर यही होगा कि अभी इस यात्रा से परहेज करें, अन्यथा इससे आपको मानसिक तनाव के साथ-साथ, आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ेगा। आपका साप्ताहिक राशिफल यह संकेत देता है कि, उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों के लिए भी ये समय विशेष अच्छा रहेगा क्योंकि आपके पंचम भाव के स्वामी चंद्रमा इस समय चतुर्थ भाव में विराजमान है। उपाय- मां का आशीर्वाद लेकर घर से निकले और चावल व दूध का दान करें