Accident In Aligarh : अलीगढ़ में रात 1 बजे हादसा:ट्रक ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर, 9 घायल, पुलिस चेक पोस्ट तोड़ भाग रहा ड्राइवर गिरफ्तार
अलीगढ़ की नुमाइश देखकर रात 1 बजे नौ लोग ई-रिक्श से घर लौट रहे थे। ई-रिक्शा पर चालक समेत मामूल नगर निवासी यासीन, जेवा, नूर मोहम्मद, उर्फी और दो बच्चे एजद, अहमद और मोहम्मद जैद, नाजिम सवार थे। लौटते समय खैर रोड स्थित सावरिया लॉज के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी।
अलीगढ़ में शनिवार देर रात ट्रक ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे में दो मासूम समेत 9 लोग घायल हैं। टक्कर मारने के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर भाग रहा था। ट्रक पुलिस चेक पोस्ट को तोड़ते हुए आगे दुकान में घुस गया। जहां से पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। हादसा देहलीगेट के खैर रोड स्थित सावरिया लॉज के सामने का है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
घायल होने के बाद मासूम बच्चों और पत्नी के साथ एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचा नूर मोहम्मद। |
नुमाइश देखकर लौट रहे थे सभी : अलीगढ़ की नुमाइश देखकर रात 1 बजे नौ लोग ई-रिक्श से घर लौट रहे थे। ई-रिक्शा पर चालक समेत मामूल नगर निवासी यासीन, जेवा, नूर मोहम्मद, उर्फी और दो बच्चे एजद, अहमद और मोहम्मद जैद, नाजिम सवार थे। लौटते समय खैर रोड स्थित सावरिया लॉज के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को जिला अस्पताल ले गई।
घायलों को स्ट्रैचर से अस्पताल ले जाते स्वास्थ्य कर्मी। |
पुलिस चेक पोस्ट को तोड़ दुकानों में घुसा : पुलिस के अनुसार, ट्रक ड्राइवर शराब के नशे में था। ई-रिक्शा को टक्कर मारने के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से भागा। आगे जाकर उसने पुलिस चेक पोस्ट को तोड़ा। कनवरी गंज फूल चौराहे के पास दुकानों में जाकर घुस गया। इस दौरान उसने बाजार की कई दुकानों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। ड्राइवर का पीछा कर रही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
सीओ प्रथम राघवेंद्र सिंह ने बताया कि सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। चालक का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है और उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। पीड़ित पक्ष की तहरीर आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।