उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग : महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 9212 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, 5 जनवरी तक करें आवेदन

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। अभ्यर्थी 5 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे। सिर्फ ऑनलाइन ही आवेदन किया जाएगा, जिसमें 12 जनवरी तक संशोधन किया जा सकेगा।

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग :  महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 9212 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, 5 जनवरी तक करें आवेदन
महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 9212 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, 5 जनवरी तक करें आवेदन

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) के 9212 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बुधवार से इन पदों पर भर्ती से संबंधित आवेदन लेने का काम शुरू हो गया है। आयोग ने इसके लिए विज्ञापन जारी कर दिया है, जिसमें इन पदों के लिए 5 जनवरी तक आवेदन करने की तिथि निर्धारित की गई है। सिर्फ ऑनलाइन ही आवेदन किया जाएगा, जिसमें 12 जनवरी तक संशोधन किया जा सकेगा।

आयोग के चेयरमैन प्रवीर कुमार की स्वीकृति मिलने के बाद आयोग के सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने विज्ञापन जारी किया है। आवेदन व फीस जमा करने की अंतिम तिथि 5 जनवरी 2022 रखी गई है।

आवेदक अपने आवेदन का प्रिंटआउट तब तक नहीं निकाल सकेगा जब तक उसकी फीस का समायोजन बैंक द्वारा नहीं कर दिया जाता है। इसलिए अभ्यर्थी को बैंक से शुल्क का समायोजन 5 जनवरी तक या इसके बाद सात दिनों के अंदर यानी 12 जनवरी तक अनिवार्य रूप से करना होगा। इस अवधि में आवेदन की पूरी औपचारिकता पूरी न करने पर आवेदन मान्य नहीं होगा?

बता दें कि महानिदेशक परिवार कल्याण के अधीन 9212 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पदों पर भर्ती के लिए भेजे गए प्रस्ताव के आधार पर आवेदन मांगा गया है। अभ्यर्थीयों की शार्टलिस्टिंग उसके प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) के स्कोर के आधार पर की जाएगी। इस भर्ती में शामिल होने के लिए पीईटी में शामिल होना जरूरी है।