रायबरेली : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार में शनिवार को फतेहपुर, लखनऊ और रायबरेली की विधानसभाओं में जनसभाएं कीं
डिप्टी सीएम ने कहा कि मैं जानता हूं अखिलेश यादव जी वो नहीं बदतमीज है। आप और आपका संस्कार ही गलत है। इस तरह की भाषा बोलने का काम करते हैं। उन्होंने जनता से प्रत्याशी विकास गुप्ता को भारी मतों से जिताने की अपील की। इसके बाद वे लखनऊ के मलिहाबाद में प्रत्याशी श्रीमती जया देवी, रायबरेली के हरचन्द्रपुर विधानसभा में प्रत्याशी राकेश सिंह के नेतृत्व में जनसभा को भी सम्बोधित करने पहुंचे।
लखनऊ/फतेहपुर/रायबरेली : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार में शनिवार को फतेहपुर, लखनऊ और रायबरेली की विधानसभाओं में जनसभाएं कीं। उन्होंने अपनी जनसभाओं में समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई से अखिलेश यादव नाराज हैं। वो कह रहे हैं ‘ऐ पुलिसवालों’। उन्होंने कहा, जो पुलिस दिन रात उनकी सुरक्षा कर रही है। जिस सभा में वो गये तो कोई उनके पास पहुंचकर उनको चोट न पहुंचा दे। बचाने का काम कर रही है। वो मंच से खड़ा होकर कहते हैं पुलिसवालों को ‘ऐ पुलिसवाले, बदममीज हैं ये पुलिसवाले’। डिप्टी सीएम ने कहा कि मैं जानता हूं अखिलेश यादव जी वो नहीं बदतमीज है। आप और आपका संस्कार ही गलत है। इस तरह की भाषा बोलने का काम करते हैं। उन्होंने जनता से प्रत्याशी विकास गुप्ता को भारी मतों से जिताने की अपील की। इसके बाद वे लखनऊ के मलिहाबाद में प्रत्याशी श्रीमती जया देवी, रायबरेली के हरचन्द्रपुर विधानसभा में प्रत्याशी राकेश सिंह के नेतृत्व में जनसभा को भी सम्बोधित करने पहुंचे।
मुख्य बातें
- अखिलेश यादव आप और आपका संस्कार ही गलत, पुलिसवाले बदतमीज नहीं : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
- सातवां चरण आते-आते अखिलेश यादव की साइकिल बंगाल की खाड़ी पहुंच जाएगी: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
- फतेहपुर के अयाहशाह विधानसभा में प्रत्याशी विकास गुप्ता के समर्थन में सार्वजनिक सभा को सम्बोधित करते हुए सपा पर बोला हमला
- अरे गुंडो इतनी तबियत मत बिगाड़ों, मत अखिलेश यादव के कहने में आओ: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
- विकास की गंगा बहाना भारतीय जनता पार्टी का संकल्प: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
- लखनऊ के मलिहाबाद में प्रत्याशी श्रीमती जया देवी, रायबरेली के हरचन्द्रपुर विधानसभा मंल प्रत्याशी राकेश सिंह के नेतृत्व में जनसभा को भी उन्होंने सम्बोधित किया
डिप्टी सीएम ने जनसभओं में कहा कि कमल का फूल खुशहाली का प्रतीक है और समाजवादी पार्टी की साइकिल तो आतंकवादियों की रिश्तेदार है। उन्होंने कहा कि जो सीरियल ब्लास्ट 2008 में हुआ था उसको अंजाम देने वाले आतंकवादियों की रिश्तेदारी अखिलेश यादव से है। 2012 में अखिलेश यादव ने आतंकवादियों का मुकदमा वापिस लेने का काम किया। उन्होंने जनता से पूछा कि क्या आतंकवादियों के रिश्तेदारों को आप सत्ता सौंपना चाहोगे। क्या गुंडों को सत्ता सौंपोगे क्या?
डिप्टी सीएम ने जनता से कहा कि हमारे करहल प्रत्याशी प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल। उनके ऊपर हमला करवा दिया अपने पालतू गुंडों से। उन्होंने कहा कि 11 मार्च से फिर बुलडोजर तैयार है। उन्होंने कह बहन गीता शाक्य जो राज्य सभा की सांसद हैं वो प्रचार करने गईं। उनपर हमला करवा दिया। अरे गुंडो इतनी तबियत मत बिगाड़ों, मत अखिलेश यादव के कहने में आओ। कयोंकि दो चरण का चुनाव जब हुआ है। तीसरे चरण का चुनाव कल होने वाला है। पहले दो चरण के चुनाव में ही साइकिल उड़कर सैफई चली गई है। उन्होंने कहा कि तीसरे चरण, चौथे, पांचवा चरण, सातवां चरण आते-आते ये बंगाल की खाड़ी पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि ये आपका सारा अधिकार लूटकर गुंडों अपराधियों को देने वाले हैं। चाहे सपा वाले हों, बसपा वाले हों या कांग्रेस वाले हों।
डिप्टी सीएम ने कहा कि विकास की गंगा बहाना भारतीय जनता पार्टी का संकल्प है। जब आपने देश का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को बना दिया है। जो गरीबों के मसीहा हैं। वो एक ही बात कहते हैं मेरे गरीबों को ध्यान रखना। मेरी माताओं बहनों का ध्यान रखना, मेरे किसानों का ध्यान रखना, नौजवानों का ध्यान रखना। उन्होंने कहा कि आज गरीब आदमी कह सकता है कि मेरा बेटा मेरा भाई देश का प्रधानमंत्री है। तो मेरे घर में कोई भूखा नहीं रहता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से महीने में दो बार राशन पहुंचता है। और अगर ये सपा, बसपा, कांग्रेस वाले बेइमान होते। तो ये राशन खा जाते, भाषण देकर चले जाते। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने कहा है कि मैं न खाऊंगा न खाने दूंगा और जिसने खाया उसको भी निकालकर गरीबों के चरणों में रख दूंगा। हमारी सरकार गरीबों की सरकार है। किसानों की सरकार है। माताओं बहनों की सरकार है। मेरे नौजवानां की सरकार है।
पल्लव शर्मा
सीनियर पत्रकार