कानपुर से आठ ट्रेनें निरस्त : 16 ट्रेनें बदले समय से चलेंगी, जानें रेलवे ने क्यों लिया फैसला

ट्रेन नंबर 22539 मऊ-आनंद विहार 23 मई और ट्रेन नंबर 22540 आनंद विहार-मऊ एक्सप्रेस 24 मई को निरस्त रहेगी। ट्रेन नंबर 22406 आनंद विहार-भागलपुर 24 मई, 22405 भागलपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस 23 मई को निरस्त रहेगी।

कानपुर से आठ ट्रेनें निरस्त : 16 ट्रेनें बदले समय से चलेंगी, जानें रेलवे ने क्यों लिया फैसला
कानपूर सेन्ट्रल

उत्तर प्रदेश में कानपुर के चंदारी रेलवे स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग का काम होने और उत्तर रेलवे के पॉवर और ट्रैफिक ब्लॉक लेने की वजह से आठ ट्रेनों को निरस्त करने का फैसला लिया गया है। वहीं, 16 ट्रेनों को रीशेड्यूल करने का फैसला लिया गया है।

बता दें कि ट्रेन नंबर 22539 मऊ-आनंद विहार 23 मई और ट्रेन नंबर 22540 आनंद विहार-मऊ एक्सप्रेस 24 मई को निरस्त रहेगी। ट्रेन नंबर 22406 आनंद विहार-भागलपुर 24 मई, 22405 भागलपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस 23 मई को निरस्त रहेगी।

29 मई को ट्रेन नंबर 04129 फतेहपुर-कानपुर सेंट्रल मेमू, ट्रेन नंबर 0413 कानपुर सेंट्रल फतेहपुर मेमू, ट्रेन नंबर 04295 लखनऊ-कानपुर सेंट्रल मेमू, ट्रेन नंबर 04298 कानपुर सेंट्रल-लखनऊ मेमू, ट्रेन नंबर 04181 सूबेदारगंज-कानपुर सेंट्रल मेमू, ट्रेन नंबर 04182 कानपुर सेंट्रल-सूबेदारगंज मेमू निरस्त रहेगी।

बदले समय से चलेंगी ये ट्रेनें : ट्रेन नंबर 22466 आनंद विहार-मधुपुर 24 मई को आनंद विहार से शाम चार बजे से सवा तीन घंटे देर से चलेगी। ट्रेन नंबर 12368 आनंद विहार-भागलपुर 24 मई को आनंद विहार से दोपहर 3:25 बजे से दो घंटे दस मिनट देर से चलेगी। 20501 अगरतला-आनंद विहार राजधानी 22 मई को अगरतला से रात 10 बजे से तीन घंटे देर से चलेगी।

04065 पटना-आनंद विहार 23 मई को रात 10:45 बजे से पांच घंटे देर से चलेगी। ट्रेन नंबर 12873 हटिया-आनंद विहार 23 मई को दो घंटे देर से चलाई जाएगी। ट्रेन नंबर 15025 21 मई को साहिबाबाद स्टेशन पर एक घंटे रोककर चलाई जाएगी। ट्रेन नंबर 22431 सूबेदारगंज-उधमपुर एक्सप्रेस 20 मई, 04141 सूबेदारगंज-उधमपुर एक्सप्रेस 22 मई को, 15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर एक्सप्रेस 28 मई को 20 मिनट रोककर चलाई जाएगी।

ट्रेन नंबर 15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज 29 मई को दो घंटे, 15483 अलीपुरद्वार-दिल्ली 29 मई को प्रयागराज से चकेरी 50 मिनट, 18101 टाटा-जम्मू तवी 29 मई को प्रयागराज से रूमा के बीच 50 मिनट, 12819 भुवनेश्वर-आनंद विहार 29 मई को 50 मिनट रोककर चलाई जाएगी।

ट्रेन नंबर 12311 हावड़ा-कालका 29 मई को प्रयागराज से सरसौल के बीच 50 मिनट, 12487 जोगबनी-आनंद विहार 29 मई को 20 मिनट, 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस 29 मई को फतेहपुर -प्रेमपुर के बीच 20 मिनट रोककर चलाई जाएगी।