बिना नंबर की बुलेट से पहुंचे ‘दारोगा जी’, SSP ने रोककर निकाली चाबी और बाइक की सीज
ये मामला आगरा जिले के कलेक्ट्रेट में शुक्रवार दोपहर 12 बजे का है l एसएसपी मुनिराज जी. आफिस से अपनी गाड़ी से निकल रहे थे l ऐसे में लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाने वाले सब-इंस्पेक्टर ने खुद ही नियमों का उल्लंघन किया l इस पर एसएसपी ने उनकी बाइक सीज करा दी.
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है l जहां दूसरों को ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाने वाले एक सब-इंस्पेक्टर खुद बिना नंबर की बुलेट मोटरसाइकिल चला रहे थे l वे बुलेट लेकर शुक्रवार दोपहर कलक्ट्रेट में पहुंच गए l ऐसे में सामने से आ रहे जिले के एसएसपी ने उनकी बुलेट रुकवा ली. इसके बाद खुद ही चाबी निकालकर चले गए l बाद में ट्रैफिक पुलिस ने सब-इंस्पेक्टर की बाइक को सीज कर दिया.
दरअसल, ये मामला आगरा जिले के कलेक्ट्रेट में शुक्रवार दोपहर 12 बजे का है l खबरों के मुताबिक एसएसपी मुनिराज ऑफिस से अपनी गाड़ी से निकल रहे थे l तभी उन्हें कलक्ट्रेट के गेट की ओर से एक सब-इंस्पेक्टर बिना नंबर की बुलेट पर आते हुए दिखाई दिए l इस दौरान उन्होंने ड्राइवर से बोलकर सब-इंस्पेक्टर की बाइक रुकवा ली l ऐसे में एसएसपी ने उसकी बाइक पर नंबर प्लेट पर नंबर न डलवाने का कारण पूछा तो सब-इंस्पेक्टर इसका जवाब नहीं दे सका l एसएसपी ने खुद ही उसकी बाइक से चाबी निकाल ली और गाड़ी में बैठकर चले गए l इसके बाद एसएसपी के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी वहां पहुंच गए l इसी बीच सब-इंस्पेक्टर वहां से चले गए l ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने सब-इंस्पेक्टर की बाइक सीज कर दी है l यह बुलेट बाइक सब-इंस्पेक्टर दीपक चौधरी की बताई जा रही है l इनकी तैनाती के बारे में जानकारी की जा रही है l वहीं, एसएसपी मुनिराज कुछ दिनों से नियमों का पालन न करने वाले पुलिसकर्मियों पर सख्ती बरत रहे हैं.
परेड के बाद वाहनों की करते हैं चेकिंग : पुलिस कप्तान मुनिराज हर शुक्रवार को पुलिस लाइन में परेड होने के बाद पुलिसकर्मियों के वाहनों को खुद ही चेक करते हैं l वहां किसी भी पुलिसकर्मी की बाइक पर नंबर न मिलने पर वे खुद ही कार्रवाई कराते हैं l इसके बाद भी कुछ पुलिसकर्मी अभी तक नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं l ऐसे में उन पुलिसकर्मियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही हैं.