औरैया में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, 20 हजार के इनामी समेत दो गिरफ्तार, कार और एक तमंचा हुआ बरामद

एसपी चारु निगम ने बताया कि अजीतमल पुलिस गढ़िया ओवरब्रिज के पास चेकिंग कर रही थी। इसी बीच औरैया की ओर से आ रही एक संदिग्ध कार को रोकने की कोशिश की, तो चालक सर्विस रोड की ओर गाड़ी लेकर भागा। इसके बाद कार सवार दो लोग उतर कर खेतों की ओर भागे।

औरैया में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, 20 हजार के इनामी समेत दो गिरफ्तार, कार और एक तमंचा हुआ बरामद
औरैया में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, 20 हजार के इनामी समेत दो गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में अजीतमल कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने बुधवार तड़के मुठभेड़ में इनामी समेत दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान एक के पैर में गोली लगी है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एसपी चारु निगम ने बताया कि अजीतमल पुलिस गढ़िया ओवरब्रिज के पास चेकिंग कर रही थी। इसी बीच औरैया की ओर से आ रही एक संदिग्ध कार को रोकने की कोशिश की, तो चालक सर्विस रोड की ओर गाड़ी लेकर भागा।  इसके बाद कार सवार दो लोग उतर कर खेतों की ओर भागे।

साथ ही, पुलिस पर फायरिंग भी कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक युवक पैर में गोली लगने से घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को अपनी गिरफ्त में ले लिया। मुठभेड़ में खानपुर औरैया निवासी नफीस उर्फ शंकरा के पैर में गोली लगी है। उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

बीस हजार का इनाम था घोषित : नफीस उर्फ शंकरा पर जिले के अलावा आसपास के जनपदों के थानों में लूट, गोकशी आदि के एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज है। इस पर बीस हजार रुपये का इनाम घोषित था। उसका साथी खानपुर औरैया के मोहल्ला कुरैशियान निवासी आसिफ को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

कार और एक तमंचा हुआ है बरामद : इनके पास से कार और एक तमंचा बरामद हुआ है। दोनों किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक से निकले थे। दोनों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही, अग्रिम कार्रवाई भी पुलिस कर रही है। मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेजा जाएगा। उनके अन्य साथियों की भी जानकारी की जा रही है।