उत्तर प्रदेश के मथुरा में दिल्ली-आगरा ट्रैक पर मालगाड़ी के 15 डिब्बे पटरी से उतरे; रेल यातायात ठप, कई ट्रेनों का रूट बदला

आगरा मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के जन सम्पर्क अधिकारी (PRO) एसके श्रीवास्तव ने बताया, कि यह मालगाड़ी चित्तूर निंबा स्टेशन से सीमेंट से लदे डिब्बों के साथ मथुरा होते हुए गाजियाबाद जा रही थी. वहीं, ये दुर्घटना रात करीब 11.30 बजे हुई. इस दुघर्टना से अप और डाउन लाइन सहित मथुरा से पलवल तक की तीसरी रेल लाइन भी बाधित हो गई है.......

उत्तर प्रदेश के मथुरा में दिल्ली-आगरा ट्रैक पर मालगाड़ी के 15 डिब्बे पटरी से उतरे; रेल यातायात ठप, कई ट्रेनों का रूट बदला
उत्तर प्रदेश के मथुरा में दिल्ली-आगरा ट्रैक पर मालगाड़ी के 15 डिब्बे पटरी से उतरे

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में स्थित दिल्ली-मथुरा रेलवे खंड पर शुक्रवार रात भूतेश्वर एवं वृन्दावन रोड स्टेशन के बीच मालगाड़ी के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए. इसके कारण रेल यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया. वहीं, इस दुर्घटना के कारण मथुरा की ओर आने वाली सभी ट्रेनों का रूट डायवर्ट किए गया है. दुर्घटना की सूचना मिलते ही रेलवे और पुलिस प्रशासन के स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. वहीं, रेलवे की टीम युद्ध स्तर पर ट्रैक से डिब्बे हटाने का काम कर रही है. फिलहाल कोहरे के कारण उनको रेस्क्यू करने में काफी दिक्कत पैदा हो रही है. ऐसे मे बड़ी-बड़ी क्रेन से ट्रैक बोगियां हटाई जा रही हैं. हालांकि मुंबई से आने वाली गाड़ी राजधानी शताब्दी साप्ताहिक ट्रेन युवा स्पेशल सहित आदि महत्वपूर्ण गाड़ियों को दिल्ली जाने के लिए अलग रूट पर डायवर्ट किया गया है.

दरअसल, इस दौरान आगरा मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के जन सम्पर्क अधिकारी (PRO) एसके श्रीवास्तव ने बताया, कि यह मालगाड़ी चित्तूर निंबा स्टेशन से सीमेंट से लदे डिब्बों के साथ मथुरा होते हुए गाजियाबाद जा रही थी. वहीं, ये दुर्घटना रात करीब 11.30 बजे हुई. इस दुघर्टना से अप और डाउन लाइन सहित मथुरा से पलवल तक की तीसरी रेल लाइन भी बाधित हो गई है. उन्होंने बताया कि सीमेंट के डिब्बों को हटाने के लिए 300 से अधिक कर्मचारी युद्ध स्तर पर लगातार काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ट्रेन के 15 डिब्बे उतरने से तीनों रेलवे लाइन बाधित हो गई जिसे जल्द से जल्द साफ करने के प्रयास किए जा रहे हैं. हालांकि उन्होंने शाम तक यातायात बहाल होने की उम्मीद जताई है.

रेलवे ने कई ट्रेनों को किया रद्द

बता दें कि आगरा मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के जन सम्पर्क अधिकारी (PRO) एसके श्रीवास्तव ने बताया, कि दुर्घटना के कारण मुंबई से मथुरा होकर जाने वाली राजधानी, शताब्दी, साप्ताहिक ट्रेन, युवा स्पेशल सहित आदि 10 महत्वपूर्ण गाड़ियों का दिल्ली जाने के लिए रेलवे ने रूट में बदलाव किया गया है. इसके अलावा 10 अन्य गाड़ियों को भी रद्द कर दिया गया है. इस दौरान उन्होंने बताया कि फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं प्राप्त हुई है.

घटना के चलते रेलवे ने कई गाड़ियों को किया रद्द

  1. गाड़ी संख्या 04496 पलवल -आगरा कैंट, यात्रा प्रारंभ करने की तारीख 22.01.2022.
  2. गाड़ी संख्या 04419 मथुरा –गाज़ियाबाद, यात्रा प्रारंभ करने की तारीख 22.01.2022.
  3. गाड़ी संख्या 12050 निज़ामुद्दीन -वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन, यात्रा प्रारंभ करने की तारीख 22.01.2022.
  4. गाड़ी संख्या 12049 वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन –निज़ामुद्दीन, यात्रा प्रारंभ करने की तारीख 22.01.2022.
  5. गाड़ी संख्या 12280 नई दिल्ली -ग्वालियर यात्रा प्रारंभ करने की तारीख 22.01.2022.
  6. गाड़ी संख्या 12279 ग्वालियर -नई दिल्ली यात्रा प्रारंभ करने की तारीख 22.01.2022.
  7. गाड़ी संख्या 12059 कोटा -निज़ामुद्दीन यात्रा प्रारंभ करने की तारीख 22.01.2022.
  8. गाड़ी संख्या 12060 निज़ामुद्दीन -निज़ामुद्दीन यात्रा प्रारंभ करने की तारीख 22.01.2022.
  9. गाड़ी संख्या 12002 नई दिल्ली -रानी कमलापति स्टेशन यात्रा प्रारंभ करने की तारीख 22.01.2022.
  10. गाड़ी संख्या 12001 रानी कमलापति स्टेशन -नई दिल्ली यात्रा प्रारंभ करने की तारीख 22.01.2022.

जानिए रेलवे ने किन-किन ट्रेनों के मार्ग में किया बदलाव

  1. गाड़ी संख्या 12001 रानी कमलापति स्टेशन -नई दिल्ली, मार्ग परिवर्तित बरास्ता – आगरा कैंट -एत्मादपुर -मितावली -गाज़ियाबाद -नई दिल्ली
  2. गाड़ी संख्या 14623छिंदवाड़ा –फिरोज़पुर , मार्ग परिवर्तित बरास्ता- आगरा कैंट -एत्मादपुर -मितावली -गाज़ियाबाद
  3. गाड़ी संख्या 11057 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस -अमृतसर, मार्ग परिवर्तित बरास्ता – आगरा कैंट -एत्मादपुर -मितावली -गाज़ियाबाद
  4. गाड़ी संख्या 12472 श्रीमाता वैष्णो धाम कटरा -बांद्रा टर्मिनस , यात्रा प्रारंभ करने की तिथि- 21.02.2022 वर्तमान में वृदावन से वापस नई दिल्ली /दिल्ली होते हुए – मार्ग परिवर्तित बरास्ता – रेवाड़ी-अलवर-जयपुर.
  5. गाड़ी संख्या 12416 नई दिल्ली -इंदौर यात्रा प्रारंभ करने की तिथि – 21.02.2022 वर्तमान में छाता से वापस नई दिल्ली /दिल्ली होते हुए – मार्ग परिवर्तित बरास्ता – रेवाड़ी-अलवर-जयपुर
  6. गाड़ी संख्या 22634 निज़ामुद्दीन –थिरुअनंतपुरम यात्रा प्रारंभ करने की तिथि- 21.02.2022 वर्तमान में छाता से वापस नई दिल्ली /दिल्ली होते हुए – मार्ग परिवर्तित बरास्ता – रेवाड़ी-अलवर-जयपुर
  7. गाड़ी संख्या 11058 अमृतसर – छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस यात्रा प्रारंभ करने की तिथि- 21.02.2022 वर्तमान में अझई से वापस निज़ामुद्दीन /गाज़ियाबाद होते हुए मार्ग परिवर्तित बरास्ता- गाज़ियाबाद –अलीगढ़ -मितावली -एत्मादपुर -आगरा कैंट
  8. गाड़ी संख्या 12722 निज़ामुद्दीन -हैदराबाद यात्रा प्रारंभ करने की तिथि- 21.02.2022 वर्तमान में पलवल से वापस निज़ामुद्दीन /गाज़ियाबाद होते हुए मार्ग परिवर्तित बरास्ता – गाज़ियाबाद -अलीगढ़ -मितावली -एत्मादपुर -आगरा कैंट .
  9. गाड़ी संख्या 12172 हरिद्वार-लोकमान्य तिलक टर्मिनस यात्रा प्रारंभ करने की तिथि- 21.02.2022 वर्तमान में होडल से वापस निज़ामुद्दीन /गाज़ियाबाद होते हुए मार्ग परिवर्तित बरास्ता- गाज़ियाबाद -अलीगढ़ -मितावली -एत्मादपुर -आगरा कैंट .
  10. गाड़ी संख्या 19053 सूरत –मुज़फ्फरपुर यात्रा प्रारंभ करने की तिथि- 21.01.2022 मार्ग परिवर्तित बरास्ता – ग्वालियर -भिंड -इटावा-कानपुर.
  11. गाड़ी संख्या 19019 बांद्रा टर्मिनस –हरिद्वार यात्रा प्रारंभ करने की तिथि -21.01.2022 मार्ग परिवर्तित बरास्ता – मथुरा –अलवर –रेवाड़ी -दिल्ली-गाज़ियाबाद