करंट लगने से महिला डॉक्टर की मौत, केयरटेकर ने पुलिस को फोन कर कहा- कमरे से आ रही बदबू

लखनऊ में महिला डॉक्टर की हीटर से करंट लगने की वजह से मौत हो गई। वे स्वास्थ्य महानिदेशालय में संयुक्त निदेशक भंडार के पद पर तैनात थीं। सूचना पर पहुंची पुल‍िस ने शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज द‍िया है।

करंट लगने से महिला डॉक्टर की मौत, केयरटेकर ने पुलिस को फोन कर कहा- कमरे से आ रही बदबू
करंट लगने से महिला डॉक्टर की मौत, गंध आने पर पुलिस को दी सूचना

लखनऊ : यूपी की राजधानी लखनऊ में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक महिला डॉक्टर की हीटर से करंट लगने की वजह से मौत हो गई। वे स्वास्थ्य महानिदेशालय में संयुक्त निदेशक भंडार के पद पर तैनात थीं। सूचना पर पहुंची पुल‍िस ने शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज द‍िया है। उधर, बताया गया है क‍ि मह‍िला डॉक्‍टर रंजना श्रीजोफेनिया नामक बीमारी से भी ग्रसित थीं।

जानकारी के मुताब‍िक, स्वास्थ्य महानिदेशालय में संयुक्त निदेशक भंडार के पद पर तैनात महानगर थाना क्षेत्र के ट्रांज़िट हॉस्टल में महिला डॉक्टर डॉ रंजना गुप्ता रहती थीं। रविवार को केयरटेकर ने थाने पर जानकारी दी कि रंजना वर्मा कई दिनों से अपने कमरे से बाहर नहीं निकल रही हैं और उनके कमरे से बदबू भी रही है। इसी सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो देखा कि रंजना मृत अवस्था में फर्श पर गिरी हुई हैं। दरअसल रंजना बीते 28 दिसंबर से अपनी ड्यूटी से गैरहाजिर चल रही थीं। वहीं मूल रूप से एटा जिले की निवासी थीं।

रंजना श्रीजोफेनिया बीमारी से थी ग्रसित : एडीसीपी नार्थ प्राची सिंह ने बताया कि फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में कमरे का ताला तोड़कर चेक किया गया तो पाया गया कि डॉ रंजना का दाहिना पैर लेटे हुए अवस्था में बिजली के हीटर से टच हो गया। इससे दाहिना पैर जल गया और संभवत बिजली के करंट लगने से ही उनकी मृत्यु हो गई है। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।

बदबू आने पर केयरटेकर ने पुलिस को दी सूचना : चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग निशातगंज में केयरटेकर के रूप में कार्यरत अविनाश कुमार श्रीवास्तव की ओर से सूचना दी गई कि सूट संख्या-जी- 5 में डॉक्टर रंजना शर्मा संयुक्त निदेशक सी.एम.एस.डी. निवास करती थी। जिनके निवास में काफी दिनों से कोई गतिविधि नहीं हो रही है। उनके कमरे से बदबू आ रही है। इसके बाद प्रभारी निरीक्षक की ओर से सूट का निरीक्षण किया गया तो पाया गया कि डॉ रजना शर्मा अपने कमरे के फर्श पर मृत अवस्था में पड़ी हुई हैं। सभी दरवाजे अंदर से बंद हैं फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर आवश्यक कार्यवाही कराई जा रही है।