कानपुर : चकेरी थाना क्षेत्र स्थित अहिरवां मंडी में लगी आग, दमकल गाड़ियों ने पाया काबू 2- कचहरी परिसर में एसीएम कोर्ट के पीछे भी लगी आग, वकीलों ने बुझाई आग
चकेरी थाना क्षेत्र स्थित अहिरवां मंडी में मंगलवार सुबह आग लग गई। इससे वहां भगदड़ मच गई। आग लगने से सब्जियों व फल की क़ई दुकान जलकर राख हो गई।.....
कानपुर : चकेरी थाना क्षेत्र स्थित अहिरवां मंडी में मंगलवार सुबह आग लग गई। इससे वहां भगदड़ मच गई। आग लगने से सब्जियों व फल की क़ई दुकान जलकर राख हो गई। दमकल कर्मियों ने काफी मशकत के बाद आग पर काबू पाया। उधर, कचहरी परिसर में एसीएम कोर्ट के पीछे भी आज सुबह भीषण आग लग गई। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें व धुआं दूर तक देखा गया। वकीलों और कोर्ट कर्मियों ने आग पर काबू पाया। दोनों ही जगह लगी आग के कारणों का पता नही चल पाया है।
सुबह अचानक लगी आग : चकेरी के अहिरवा इलाके सब्जी व फल मंडी है। आज सुबह अचानक एक दुकान में आग लग गई। धुआं देख आसपास के दुकानदार चीखते हुए भागे। चीख-पुकार सुनकर वहां भीड़ जुट गई और आग पर काबू करने का प्रयास करने लगे। तेज हवा के कारण आग तेजी से बढ़ती गई और विकराल रूप धारण कर लिया। साथ ही कई और दुकानों तक पहुंच गई। ऊंची-ऊंची लपटें उठती देख वहां भगदड़ मच ई। इस बीच, इलाकाई लोगों की सूचना पर चकेरी पुलिस व दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई।
आग लगने का कारण नहीं चला पता : पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। हलांकि, अभी जांच की जा रही है, इसके बाद ही पता चल सकेगा कि आग कैसे लगी? आग से हुए नुकसान का आंलन भी जांच और दुकानदार से जानकारी मिलने के बाद हो सकेगा। हलांकि, इलाकाई दुकानदारों का कहना है कि आग से लाखों का नुकसान हुआ है।