अलीगढ़ में तमंचा फैक्ट्री पकड़ी, 3 गिरफ्तार : पुलिस ने टीम बनाकर की कार्रवाई, बने-अधबने तमंचे और कारतूस बरामद
मौके से शहजाद उर्फ फैजान पुत्र उस्मान निवासी हलवाई वाला कब्रिस्तान सराय रहमान थाना बन्नादेवी अलीगढ़, अरबाज पुत्र यामीन निवासी सराय हकीम नई आबादी थाना बन्नादेवी अलीगढ़ और अल्ताफ पुत्र अन्सार निवासी सराय रहमान खिल्लू डिश वाली गली थाना बन्नादेवी को गिरफ्तार किया गया है। तीनों से पूछताछ की जा रही है और मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
अलीगढ़ के गांधी पार्क थाना क्षेत्र में रविवार को पुलिस ने अवैध असलहे बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए मौके से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से पुलिस को 4 तमंचे, 2 अर्धनिर्मित तमंचे, 315 बोर व 12 बोर के 5 जिंदा कारतूस, तमंचा बनाने में इस्तेमाल की जाने वाली 10 नाल और उपकरण बरामद हुए हैं। पुलिस ने शाहकमाल रोड तीन तालाब ग्राउंड के पास इस अवैध फैक्ट्री को चलते पाया।
पुलिस ने टीम बनाकर की कार्रवाई : गांधी पार्क इंस्पेक्टर बंशीधर पांडेय ने बताया कि उन्हें मुखबिर से तमंचा फैक्ट्री चलने की सूचना मिली थी। इसके बाद उन्होंने ऑपरेशन निहत्था के तहत एसपी सिटी कुलदीप गुनावत और सीओ मोहसिन खान के निर्देशन में टीम बनाकर कार्रवाई की। थाना क्षेत्र के शाहकमाल रोड तीन तालाब ग्राउंड पीपल के पेड़ के पास यह फैक्ट्री पाई गई। मौके से शहजाद उर्फ फैजान पुत्र उस्मान निवासी हलवाई वाला कब्रिस्तान सराय रहमान थाना बन्नादेवी अलीगढ़, अरबाज पुत्र यामीन निवासी सराय हकीम नई आबादी थाना बन्नादेवी अलीगढ़ और अल्ताफ पुत्र अन्सार निवासी सराय रहमान खिल्लू डिश वाली गली थाना बन्नादेवी को गिरफ्तार किया गया है। तीनों से पूछताछ की जा रही है और मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पकड़े गए आरोपियों का है आपराधिक इतिहास : सीओ मोहसिन खान ने बताया कि मौके से पकड़े गए दो आरोपियों का पुराना आपराधिक इतिहास है। तीनों से पूछताछ की जा रही है। यह पता किया जा रहा है कि फैक्ट्री चलाने के पीछे मुख्य आरोपी कौन है? यहां बनने वाले हथियार कहां-कहां सप्लाई किए जाते थे? उन्होंने बताया कि आरोपी शहजाद उर्फ फैजान के खिलाफ बन्नादेवी थाना क्षेत्र में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज है। दूसरे आरोपी अल्ताफ के खिलाफ क्वार्सी में आर्म्स एक्ट और गांधी पार्क थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत पहले से मुकदमा दर्ज है।
अवैध तमंचा फैक्ट्री का खुलासा करने वाली टीम में एसआई डॉ. अमित मलिक, एसआई विजेंद्र शर्मा, एसआई दिनेश चंद्र, हेड कांस्टेबल शमशादउद्दीन, कांस्टेबल विष्णु कुमार, कांस्टेबल जलज शामिल रहे।