भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक ने दिया इस्तीफा : 18 जनवरी से आंध्र प्रदेश के विग्नान फाउंडेशन फॉर साइंस टेक्नोलाजी एंड रिसर्च के कुलपति का संभालेंगे दायित्व
आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में स्थित विग्नान फाउंडेशन फार साइंस टेक्नोलाजी एंड रिसर्च मानित विश्वविद्यालय के कुलपति का दायित्व संभालेंगे। प्रोफेसर नागभूषण ने बताया कि विश्वविद्यालय की तरफ से उनके पास प्रस्ताव आ चुका है। इस्तीफा मंजूर होते ही वहां नई जिम्मेदारी संभाल लेंगे।
प्रयागराज : भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) के निदेशक प्रोफेसर पी नागभूषण ने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को इस्तीफा दे दिया। वह 19 मई 2017 को संस्थान के तीसरे स्थायी निदेशक नियुक्त किए गए थे। प्रो. नागभूषण आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में स्थित विग्नान फाउंडेशन फॉर साइंस टेक्नोलाजी एंड रिसर्च मानित विश्वविद्यालय के कुलपति का दायित्व संभालेंगे। 19 मई 2022 का समाप्त हो रहा था कार्यकाल
ट्रिपलआईटी के निदेशक प्रो. पी. नागभूषण का कार्यकाल 19 मई 2022 तक था। बीते दिनों बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक में प्रो. नागभूषण ने इस्तीफा देकर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय से 18 फरवरी तक खुद को कार्यमुक्त करने का अनुरोध किया है। वह 19 मई 2017 को संस्थान के तीसरे स्थायी निदेशक नियुक्त किए गए थे।
आंध्र प्रदेश में बनेंगे कुलपति : प्रोफेसर नागभूषण ने बताया कि अब वह आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में स्थित विग्नान फाउंडेशन फार साइंस टेक्नोलाजी एंड रिसर्च मानित विश्वविद्यालय के कुलपति का दायित्व संभालेंगे। प्रोफेसर नागभूषण ने बताया कि विश्वविद्यालय की तरफ से उनके पास प्रस्ताव आ चुका है। इस्तीफा मंजूर होते ही वहां नई जिम्मेदारी संभाल लेंगे।
प्रो. सोमनाथ ने भी दे दिया था इस्तीफा : ट्रिपलआइटी के स्थापक निदेशक प्रो. एमडी तिवारी के बाद कानपुर विश्वविद्यालय के प्रो. सोमनाथ विश्वास ने बतौर स्थायी निदेशक कार्यभार ग्रहण किया था। प्रो. सोमनाथ विश्वास ने जुलाई 2016 में संस्थान के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद से ही ये पद खाली चल रहा था। इसके बाद प्रो. जीसी नंदी कार्यवाहक निदेशक का काम संभाल रहे थे। अब प्रो. नागभूषण ने भी पद से इस्तीफा दे दिया।