बाराबंकी में गणेश विसर्जन के दौरान 5 लोग डूबे, महिला का शव बरामद; 4 अन्य की तलाश जारी
गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान 5 लोग कल्याणी नदी में डूब गए। नदी में पानी का बहाव तेज होने के कारण इनकी तलाश में भी दिक्कत हो रही है। डूबने वाले लोगों के नाम नारायणधर पांडेय, हरिश्चन्द्र, नीलेश पटवा, मुन्नी पटवा, धर्मेंद्र कश्यप और सूरज पटवा हैं।
बाराबंकी में रविवार को गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक हादसा हो गया। विसर्जन करते समय 5 लोग कल्याणी नदी में डूब गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से पांचों की तलाश शुरू करवा दी है। डूबने वालों में एक महिला और चार पुरूष शामिल हैं। महिला का शव बरामद कर लिया गया है, लेकिन अभी तक 4 लोग लापता हैं।
मूर्ति विसर्जन के दौरान हादसा, महिला समेत 5 नदी में डूबे |
पानी का बहाव तेज होने के कारण शव ढूंढने में हो रही दिक्कत : मामला बाराबंकी में मसौली थाना क्षेत्र के सआदतगंज गांव का है। यहां गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान 5 लोग कल्याणी नदी में डूब गए। नदी में पानी का बहाव तेज होने के कारण इनकी तलाश में भी दिक्कत हो रही है। डूबने वाले लोगों के नाम नारायणधर पांडेय, हरिश्चन्द्र, नीलेश पटवा, मुन्नी पटवा, धर्मेंद्र कश्यप और सूरज पटवा हैं।
एक को बचाने के चक्कर में सब डूबे : बाराबंकी के एसपी यमुना प्रसाद ने बताया कि एक परिवार ने गणेश प्रतिमा रखी थी। उसी के विसर्जन के लिए कुछ लोग यहां आए थे। विसर्जन के दौरान उनमें से एक डूबने लगा तो बाकी उसे बचाने की कोशिश करने लगे। जिसमें पांचों लोग नदी में डूब गए। स्थानीय गोताखोरों और टीम ने एक महिला का शव बरामद कर लिया है। बाकी की तलाश जारी है।
पुलिस अधीक्षक ने एक महिला का शव बरामद किए जाने की जानकारी दी और कहा कि रेस्क्यू अभियान जारी |
एक दूसरे को बचाने के दौरान डूबे लोग : घटना के चश्मदीद ने बताया कि नारायणधर पांडे के घर गणेश प्रतिमा रखी गई थी। विसर्जन को लेकर परिवार के साथ 10 से 15 लोग आए थे। चश्मदीद ने बताया कि बारिश के बाद नदी में भारी बाढ़ आई हुई है। मूर्ति विसर्जन के दौरान दो लोग डूबने लगे तब बचाने के लिए 3 अन्य लोग गहराई के कारण उसमें डूब गए।