लखनऊ NCB बीस किलो स्मैक के मामले की करेगी जांच : IG ने SSP को पूरी जांच लखनऊ NCB को सौंपने के दिए निर्देश

जांच के दौरान शाही के कई गुर्गों के बारे में पुलिस को पता चला कि शाहीद भतीजे व अन्य परिजन के साथ कई गुर्गें भी स्मैक तस्करी में लिप्त मिले। जिसके बाद पुलिस ने जेल में बंद शाहीद और उसके भतीजे के साथ गैंग के अन्य तस्करों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की। फिलहाल शाहीद अभी जेल में ही बंद है।

लखनऊ NCB बीस किलो स्मैक के मामले की करेगी जांच : IG ने SSP को पूरी जांच लखनऊ NCB को सौंपने के दिए निर्देश
एनसीबी ने स्मैक तस्कर शाहीद खान पर कसा शिकंजा ,लखनऊ एनसीबी करेगा 20 किलो स्मैक के मामले की जांच

बरेली के सबसे बड़े स्मैक तस्कर शाहीद खां उर्फ छोटे प्रधान पर अब NCB ( नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ) लखनऊ ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। NCB के अधिकारियों ने पढ़ेरा गांव निवासी ग्राम प्रधान शाहीद के खिलाफ फतेहगंज पश्चिमी थाने में दर्ज 20 किलो स्मैके के मामले में दर्ज हुए मुकदमे की पूरी रिपोर्ट तलब की है। जिसके बाद अब इस मुकदमे की जांच फतेहगंज पश्चिमी पुलिस की बजाए NCB लखनऊ के अधिकारी स्वयं करेंगे। जिससे लगता है कि जेल में बंद शाहीद खान की मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं। इसी के साथ ही NCB ने बहेड़ी पुलिस द्वारा करीब 1 किलो हेरोइन के मुकदमे की जांच रिपोर्ट भी तलब की है और उस मामले की जांच भी अब लखनऊ NCB के अधिकारी करेंगे। IG रमित शर्मा ने SSP राेहित सिंह सजवाण को इन मुकदमों से संबंधित सारी जांच लखनऊ NCB के अधिकारियों को सौँपने के निर्देश दिए हैं।

50 करोड़ की संपत्ति हो चुकी है जब्त : फरीदपुर के पढ़ेरा गांव का स्मैक तस्कर मुहम्मद शाहीद उर्फ छोटे खान वर्तमान में ग्राम प्रधान है। 19 अगस्त को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पढ़ेरा गांव के एक स्मैक तस्कर की तलाश में दबिश देने गई थी तो उसी दौरान पुलिस ने कार सवार दो संदिग्धों को टोका। कार सवार एक युवक ने खुद को गांव का प्रधान शाहीद उर्फ छोटे खान बताते हुए साथ मौजूद दूसरे युवक को अपना भतीजा सैफ खान उर्फ राजू बताया। देर रात घर की बजाए कार में बैठे होने की बात पुलिस को हजम नहीं हुई। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो बरेली जिले के इतिहास में स्मैक की सबसे बड़ी खेप 20 किलो स्मैक पुलिस ने कार से बरामद की। जिसके बाद पुलिस ने प्रधान व भतीजे को गिरफ्तार किया था। इसके बाद SSP रोहित सिंह सजवाण ने उनके खिलाफ जांच और संपत्ति चिन्हित करने के निर्देश दिए तो शाहीद खान की 50 करोड़ की संपत्ति का पता चला तो पुलिस ने अभियान चलाकर उसकी 50 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली।

जांच के दौरान शाही के कई गुर्गों के बारे में पुलिस को पता चला कि शाहीद भतीजे व अन्य परिजन के साथ कई गुर्गें भी स्मैक तस्करी में लिप्त मिले। जिसके बाद पुलिस ने जेल में बंद शाहीद और उसके भतीजे के साथ गैंग के अन्य तस्करों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की। फिलहाल शाहीद अभी जेल में ही बंद है।