वाराणसी में विवाहिता ने फांसी लगाई : पति की दूसरी शादी से थी दुखी, सुसाइड नोट में लिखा-कानून अंधा होता है

सुमन का आरोप है कि उसके पति ने दूसरी शादी कर ली है और अदालत से भी उसे न्याय नहीं मिला, इस वजह से वह जान दे रही है। पुलिस ने सुसाइड नोट कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

वाराणसी में विवाहिता ने फांसी लगाई : पति की दूसरी शादी से थी दुखी, सुसाइड नोट में लिखा-कानून अंधा होता है
वाराणसी में विवाहिता ने फांसी लगाई , पति की दूसरी शादी से थी दुखी, सुसाइड नोट में लिखा-कानून अंधा होता है

वाराणसी के उगापुर गांव की सुमन यादव (24) ने रविवार को अपने मायके में फांसी लगा कर जान दे दी। सुमन एक सुसाइड नोट भी छोड़ गई है, जिसे कब्जे में लेकर चौबेपुर थाने की पुलिस जांच कर रही है। सुमन का आरोप है कि उसके पति ने दूसरी शादी कर ली है और अदालत से भी उसे न्याय नहीं मिला, इस वजह से वह जान दे रही है। पुलिस ने सुसाइड नोट कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

3 साल पहले हुई थी युवती की शादी : चौबेपुर थाना अंतर्गत उगापुर गांव निवासी ओम प्रकाश यादव की बेटी सुमन की शादी 3 साल पहले गाजीपुर जिले के खानपुर थाना के गोपालपुर गांव निवासी संदीप यादव के साथ हुई थी। सुमन के सुसाइड नोट के अनुसार उसके पति संदीप यादव ने दूसरी शादी कर ली है। इसे लेकर वह कचहरी और न्यायालय का चक्कर लगाती रही लेकिन उसे न्याय नहीं मिला। इसी वजह से वह अपने मायके में रह रही थी। न्याय मिलने की उम्मीद न देख कर रविवार को उसने फांसी लगाकर जान दे दी। सुमन 4 बहनों और 1 भाई में दूसरे नंबर पर थी।

मम्मी-पापा माफ करना, कानून अंधा होता है : सुमन ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि मम्मी-पापा हमें माफ करना...। आप लोगों ने हमें बहुत संभाला और इंसाफ दिलाने की बहुत कोशिश की...। लेकिन, मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई। सुनवाई न होने के कारण मैं यह जान गई कि कानून अंधा होता है और उसे असत्य बातें ही सत्य लगती हैं...। संदीप ने मुझसे मेरा विवाह और मेरा सब कुछ ले लिया। मैं रोते-रोते यह पत्र लिख रहीं हूं...। उधर, क्षेत्राधिकारी पिंडरा अभिषेक कुमार पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। सुसाइड नोट और युवती के मायके वालों की तहरीर के आधार पर जांच कर प्रकरण में आगे की कार्रवाई की जाएगी।