मेरठ में दर्दनाक सड़क हादसा : मेरठ-बुलंदशहर राष्ट्रीय राजमार्ग 334 पर ट्रक की टक्कर से दो दोस्तों की दर्दनाक मौत, ट्रक के आगे के हिस्से में फंस गई बाइक
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने दोनों युवकों के मोबाइल व कागजात के आधार पर परिवार वालों को सूचित किया। थाने पर दोनों के परिजन पहुंचे और ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
मेरठ-बुलंदशहर राष्ट्रीय राजमार्ग 334 पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई। दोनों यहां बने अवैध कट से बाइक मोड़कर पेट्रोल पंप पर जा रहे थे। वहीं आरोपी चालक ट्रक छोड़कर भाग गया।
खरखौदा के बवनपुरा गांव निवासी उदयवीर के तीन बेटे हैं। दूसरे नंबर का बेटा मोनी बीमार चल रहा है। गुरुवार को उसके परिजन इलाज के लिए रुड़की ले जा रहे थे। एक बाइक पर मोनी का छोटा भाई दीपक (25) पड़ोस के ही अपने दोस्त कपिल (27) पुत्र रमेश चंद और दूसरी बाइक पर मोनी व अन्य युवक सवार थे। दीपक की बाइक राष्ट्रीय राजमार्ग मेरठ बुलंदशहर 334 पर गांव धनौटा के सामने पहुंची। वहां बने अवैध कट से डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ पेट्रोल पंप पर जाने के लिए जैसे ही उसने बाइक मोड़ी, पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने दोनों को कुचल दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने दोनों युवकों के मोबाइल व कागजात के आधार पर परिवार वालों को सूचित किया। थाने पर दोनों के परिजन पहुंचे और ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
ट्रक के आगे के हिस्से में फंस गई बाइक : टक्कर के बाद बाइक ट्रक के आगे के हिस्से में फंस गई। दोनों युवकों के ऊपर से ट्रक के पहिये चढ़ते हुए निकल गए। दोनों के शरीर के अवशेष दूर तक फैल गए। हादसा देखने वालों की रूह कांप गई।
कपिल इकलौता चिराग था, दीपक की मार्च में शादी होनी थी : कपिल परिवार का इकलौता चिराग था। तीन साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। उसके एक वर्ष की बेटी व दूसरी पांच दिन की बेटी है। परिवार की आर्थिक स्थिति भी अच्छी नहीं है। कपिल मजदूरी करता था, जिससे उसके परिवार का पेट पलता था। वहीं दीपक की मार्च में शादी होनी थी।
अवैध कट ले रहा जान : राष्ट्रीय राजमार्ग पर खरखौदा थाना क्षेत्र में बिजौली व धनौटा में गांव के सामने दो अवैध कट ग्रामीणों ने बनाए हुए हैं। यह दोनों अवैध कट लोगों की जान ले रहे हैं। जिम्मेदार लोगों ने कई बार शिकायत एनएचआई से की। लोगों का कहना है कि बिजौली गांव के कट के सामने तीन महीने में चार लोगों की जान जा चुकी है।