45 दुग्ध उत्पादको को मिला नंदबाबा पुरस्कार : बाराबंकी के राम विलास को 14494 किलो दुग्ध उत्पादन के लिए मिला प्रथम पुरस्कार

समारोह में राज्य स्तरीय पुरस्कार राम विलास वर्मा 14494 किलोग्राम दुग्ध आपूर्ति के लिए प्रदान किया गया। इसके अलावा 44 जिला स्तरीय, 83 विकास खंड स्तरीय कुल 128 लाभार्थियों को पुरस्कृत किया गया। नंदबाबा पुरस्कार 128 विजेताओं को 29.99 लाख नकद धनराशि के साथ प्रतीक चिन्ह व प्रमाण पत्र वितरित किये गए।

45 दुग्ध उत्पादको को मिला नंदबाबा पुरस्कार : बाराबंकी के राम विलास को 14494  किलो दुग्ध उत्पादन के लिए मिला प्रथम पुरस्कार
प्रदेश में दुग्ध उत्पाद बढ़ाने की आवश्यकता : लक्ष्मी नारायण

लखनऊ। कोरोना कॉल के दौरान पराग ने बेहतरीन काम किया। कोरोना के जो संकेत मिल रहे है उसमें उनकी जिम्मेदारी और बढ़ गयी है। इस दौरान कोऑपरेटिव फेडरेशन के अधिकारी कर्मचारियों के वेतन व दुग्ध उत्पादकों के भुगतान में कोई विलंब नही करें। यह बात शुक्रवार को पशुपालन विभाग के सभागार में नंदबाबा पुरस्कार वितरण समारोह में दुग्ध विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कही।

उन्होंने किसानों से देसी गाय से दुग्ध उत्पादन बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा कि प्रदेश में दुग्ध उत्पादन में प्रदेश नंबर एक पर है। उत्पाद बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि नंद बाबा पुरस्कार तीन स्तर पर दिया जाता है। पहला विकास खंड, दूसरा जनपद व तीसरा राज्य स्तर के सर्वाधिक दुग्ध उत्पादन करता किसानों को दिया जाता है।

समारोह में राज्य स्तरीय पुरस्कार राम विलास वर्मा 14494 किलोग्राम दुग्ध आपूर्ति के लिए प्रदान किया गया। इसके अलावा 44 जिला स्तरीय, 83 विकास खंड स्तरीय कुल 128 लाभार्थियों को पुरस्कृत किया गया। नंदबाबा पुरस्कार 128 विजेताओं को 29.99 लाख नकद धनराशि के साथ प्रतीक चिन्ह व प्रमाण पत्र वितरित किये गए। इस मौके पर प्रमुख सचिव सुधीर कुमार गर्ग, दुग्ध आयुक्त शशि भूषण लाल, प्रबंध निदेशक पीसीडीएफ कुणाल सिल्कू, रवि शंकर गुप्ता के साथ दुग्ध संघो के अध्यक्ष, प्रधान प्रबंधक, पीसीडीएफ के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

राकेश यादव
स्वतंत्र पत्रकार
मोबाइल न -  7398265003