शादी का झांसा देकर बुलाया : रुपए, जेवर लूटकर फरार हुई दुल्हन, मंदिर में जयमाला पड़ने से पहले हुई रफूचक्कर
रुपए और जेवर मिलते ही खुशबू और उसके साथ आया युवक धनीराम को जान से मारने की धमकी देकर वहाँ से फरार हो गए। राहगीरों से रुपये मांगकर धनीराम जान बचाकर किसी तरह लखनऊ पहुँचे। उनकी तहरीर पर गोमतीनगर पुलिस जांच कर रही है।
लखनऊ के एक व्यक्ति को बिहार की महिला ने शादी का झांसा देकर लूट लिया। महिला ने उसे शादी करने के लिए बिहार के नरकटियागंज बुलाया। करीब 50 हजार के जेवर और अन्य सामान खरीदवाया। लेकिन मंदिर में जयमाला पहनने से पहले ही जान से मारने की धमकी देकर सबकुछ लेकर फरार हो गयी। जान बचाकर भागे पीड़ित ने लखनऊ पहुंचकर गोमतीनगर थाने में तहरीर दी है।
गोमतीनगर के डिगडिगा में रहने वाले धनीराम की पत्नी के कई साल पहले निधन हो चुका है। वह तीन बच्चों की परवरिश अकेले कर रहे हैं। दिन भर मेहनत मजदूरी करने वाले धनीराम ने खुद को और बच्चों को दो वक्त की रोटी समय से मिल जाए इसके लिए शादी करना चाहा। उनके मुताबिक इसकी जानकारी होने पर उनके एक रिश्तेदार ने नरकटियागंज की खुशबू नाम की महिला से फोन पर बात करवाई। खुशबू ने बताया कि उसके पति की मौत हो चुकी है और वह भी शादी करना चाहती है।
खाते में रुपए मंगवाने के बाद शादी के लिए बुलाया : धनीराम के मुताबिक अक्टूबर में खुशबू ने पांच हजार रुपये खाते में मंगवाए। इसके बाद बात आगे बढ़ी तो दिसम्बर में शादी के लिए बुलाया। धनीराम पूरी तैयारी के साथ 16 दिसम्बर को नरकटियागंज पहुंचे। यहां खुशबू एक युवक के साथ उनसे मिली। उसने करीब 40 हजार रुपए के जेवर और कपड़े खरीदवाया। इसके बाद रेलवे स्टेशन के पास स्थित मंदिर ले गयी। यहां शादी की सारी तैयारी थी। यह सब दिखाकर उसने धनीराम से उनके पास बचे रुपये भी ले लिए।
रुपए और जेवर मिलते ही खुशबू और उसके साथ आया युवक धनीराम को जान से मारने की धमकी देकर वहाँ से फरार हो गए। राहगीरों से रुपये मांगकर धनीराम जान बचाकर किसी तरह लखनऊ पहुँचे। उनकी तहरीर पर गोमतीनगर पुलिस जांच कर रही है।