अपराजिता जज़्बा जीत का नेशनल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा महिला शक्ति सम्मान वंदन-अभिनंदन कार्यक्रम लखनऊ में धूमधाम से मनाया गया
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ साथ घरेलू उत्पादों से जुड़ी महिलाओं ने स्टाल भी लगाये, जिसमें महिलाओं ने मनमाफिक खरीददारी की
अपराजिता जज़्बा जीत का नेशनल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा दिनांक 29 अक्टूबर 2023 को शाम चार बजे से उल्लास उत्सव के साथ महिला शक्ति सम्मान वंदन-अभिनंदन कार्यक्रम स्थानीय 'उपकरमकरोति दयानंद सेवा संस्थान', मोती नगर ,लखनऊ में धूमधाम से मनाया गया l जिसमें भारतीय परंपराओं पर आधारित नृत्य प्रतियोगिताएं डांडिया-गरबा की सामूहिक प्रस्तुतियां दी गई l निर्णायक मंडल में अचूक समाचार की एडिटर श्रीमती मधु सुभाष एवं रागिनीज आर्ट की संस्थापक श्रीमती रागिनी दीक्षित उपस्थित रहीं l
विभिन्न क्षेत्रों में अभूतपूर्व योगदान देने वाली मिसेज यूनिवर्स मिसेज नीमा पंत,मिशन मोदी अभियान की पुनीता भटनागर,शिक्षा विद एवं लोक कलाकार कुसुम वर्मा, आकाशवाणी एवं दूरदर्शन की वरिष्ठ कलाकार पुनीता अवस्थी उपकरमकरोति दयानंद की संचालिका मनोरमा मिश्रा एवं सभासद चरणजीत गांधी का अभिनंदन किया गया l
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ साथ घरेलू उत्पादों से जुड़ी महिलाओं ने स्टाल भी लगाये, जिसमें महिलाओं ने मनमाफिक खरीददारी की l
कार्यक्रम संचालन उपाध्यक्ष डॉ. क्षितिज शुक्ला ने मनोरंजक रूप से किया l सभी अतिथियों का सम्मान, स्वागत अध्यक्ष प्रो. सीमा सरकार और संस्थापक सचिव डॉ. अनुपमा श्रीवास्तव ने परंपरागत तरीके से किया l अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया और सुस्वादु भोजन और रिटर्न गिफ्ट पोटली के साथ सभी ने विदा ली l
- एकल नृत्य में प्रथम रहीं शालू खत्री, द्वितीय शुभांगि सोनी, तथा तृतीय मनीषा सिंह l
- रैम्प वाक की खिताब को हासिल किया सचिव डॉ. अनुपमा ने और द्वितीय उपाध्यक्ष डॉ. क्षितिज शुक्ला ने तृतीय स्थान फेस ऑफ द सीजंस अपराजिता शालू खत्री ने अपने नाम किया l
- बेस्ट स्टॉल ऑल एन वन बंगाल जंक्शन मिथु राय को मिला, द्वितीय फैशन अप ज्योत्सना और तृतीय शाटिका वस्त्रम स्वाची को मिला l
- सभी ने कार्यक्रम का आनंद लिया और दिल खोल के प्रशंसा की l