एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों पकड़ा : बाराबंकी में पूर्व प्रधान से 10 हजार रुपये रिश्वत लेते वीडियो ग्राम विकास अधिकारी विनोद कुमार सिंह हुआ गिरफ्तार

बाराबंकी के एक गांव के पूर्व प्रधान से रिश्वत लेते हुए एक वीडियो को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। टीम को उसके पास से 10 हजार रुपये मिले हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस थाने लेकर गई है जहां उससे पूछताछ की जा रही है।

एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों पकड़ा : बाराबंकी में पूर्व प्रधान से 10 हजार रुपये रिश्वत लेते वीडियो ग्राम विकास अधिकारी विनोद कुमार सिंह हुआ गिरफ्तार
वीडियो को दरियाबाद कोतवाली ले जाया गया

बाराबंकी : एक गांव के पूर्व प्रधान से ग्राम विकास अधिकारी को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई एंटी करप्शन टीम ने की है। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस थाने लेकर गई है जहां उससे पूछताछ की जा रही है।

दरियाबाद ब्लाक में तैनात वीडियो ग्राम विकास अधिकारी विनोद कुमार सिंह को एंटी करप्शन  लखनऊ की टीम ने एक गांव के पूर्व प्रधान से 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए बुधवार को गिरफ्तार किया है।

बताया जा रहा है कि पूर्व प्रधान से वीडियो गांव में कराए गए विकास कार्यों के बारे में रिश्वत ले रहे थे। इस मामले की शिकायत प्रधान ने एंटी करप्शन टीम से की थी। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। एसओ दरियाबाद प्रकाश चंद शर्मा ने बताया कि आरोपी को थाने लाकर उससे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि 10 हजार रुपये की बरामदगी हुई है।