मोटा अनाज वितरित कर मनाया पीएम मोदी का जन्मदिवस

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने किया कार्यक्रम का आयोजन राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में वितरित किया गया श्री अन्न

मोटा अनाज वितरित कर मनाया पीएम मोदी का जन्मदिवस
मनाया पीएम मोदी का जन्मदिवस

लखनऊ। राजधानी लुकोनो समेत प्रदेश के कई जिलों मे व्यापारियों ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन्मदिन "श्री अन्न वितरण दिवस "के रूप मे मनाया। मंगलवार को दारुलसफा मे "श्री अन्न दिवस व जागरूकता समारोह" मे मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के साथ ज्वार, बाजरा, रागी व मक्का के आटा के 7400 पैकेट नागरिकों को बांटे। इस दौरान इसको खाने से होने वाले स्वास्थ्य लाभ के बारे मे भी जागरूक किया गया। 

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री व भारतीय कृषि उत्पाद उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कार्यक्रम संयोजक ज्ञानेश मिश्र के नेतृत्व में आयोजित मोटा अनाज वितरण समारोह मे मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने श्री अन्न वितरण के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि श्री अन्न स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले वर्ष स्वास्थ्य के लिए लाभदायक श्री अन्न को भारत दुनिया के 72 देशो मे पहुंचाया |

 समारोह मे प्रमुख रूप से कानपुर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अब्दुल वहीद, युवा महामंत्री विनायक पोद्दार, उपाध्यक्ष के के गुप्ता व संगठन मंत्री राकेश गुप्ता और वाराणसी,आगरा, लखनऊ सहित अन्य कई ज़िलों से राहुल अग्रवाल, विनीत मिश्र,आयुष मिश्र, शरद अग्रवाल, अमित शुक्ल व उन्नाव से अखिलेश अवस्थीआदि थे |