रुद्रांश वेलफेयर फण्ड की अध्यक्ष काजल बक्शी ने कंचन नाम की लड़की को सिलाई मशीन भेंट की : लखनऊ
रुद्रांश वेलफेयर फण्ड की अध्यक्ष काजल बक्शी ने बताया कि इस बच्ची के पापा नहीं है मां बर्तन धोती है और यह कपड़े सिलने का काम करना चाहती थी मेरा सौभाग्य था कि मेरे पास आई एक छोटी सी भेंट महादेव जी के आशीर्वाद से मैंने अपने समाज की बेटी को दिया
रुद्रांश वेलफेयर फण्ड की अध्यक्ष काजल बक्शी ने बताया कि मैंने नए साल की शुरुआत महादेव के मुस्कुराते हुए चेहरे से की है खुशियां बांटने से ही खुशियां मिलती है क्या लेकर आए क्या लेकर जाएंगे खाली हाथ आए हैं खाली हाथ जाएंगे l
काजल बक्शी जी कहती हैं कि दुआओं में याद रखना, किसी का दर्द देख कर आपको दर्द होता है तो समझ लेना भगवान ने आपको इंसान बना कर कोई गलती नहीं की l मैं किसी के काम आ जाऊं इससे बड़ी सौभाग्य की बात क्या होगी l
रुद्रांश वेलफेयर फण्ड के अध्यक्ष ने कंचन नाम की एक बालिका को भेंट की सिलाई मशीन : काजल बक्शी ने बताया कि इस बच्ची के पापा नहीं है मां बर्तन धोती है और यह कपड़े सिलने का काम करना चाहती थी मेरा सौभाग्य था कि मेरे पास आई एक छोटी सी भेंट महादेव जी के आशीर्वाद से मैंने अपने समाज की बेटी को दिया l ऐसी बहुत सी बेटियां है जिनके लिए हम कुछ कर पाए l महादेव बाबा मुझे इस लायक बनाना कि मैं हर एक व्यक्ति की मदद कर सकूं l