सक्क्षत इंटरप्राइजेज ने अपनी e commerce कम्पनी की वेबसाइट www.animistearth.com पर पर्यावरण के अनुकूल (Eco-friendly) मूर्तियों को बेचने का लिया संकल्प

सक्क्षत इंटरप्राइजेज के कर्मचारियों ने महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के एनएसएस छात्रों के साथ मिलकर गोमती पुल आईआईएम से मूर्तियां एकत्रित कर विसर्जन करने हेतु गड्ढा खोदकर उसमें विसर्जित करने के साथ-साथ पौधरोपण भी किया

सक्क्षत इंटरप्राइजेज ने अपनी  e commerce कम्पनी की वेबसाइट www.animistearth.com पर  पर्यावरण के अनुकूल (Eco-friendly) मूर्तियों को बेचने का लिया संकल्प
प्रोग्राम डॉ० हरीश द्विवेदी जी के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ

पृथ्वी को माँ समान मानना है तो पर्यावरण  को स्वच्छ रखना बहुत महत्वपूर्ण हैं। सनातन धर्म में हम सब ईश्वर में आस्था विश्वास रखते हुए अलग - अलग रूपों में इनकी पूजा  करते हैं । इसी आस्था का एक माध्यम है मूर्तियों की पूजा करना। परंतु सिर्फ मूर्तियों की पूजा करना ही आस्था नहीं है अपितु पूजा के बाद उन मूर्तियों का सम्मान पूर्वक एवं हमारे पर्यावरण और पृथ्वी को नुकसान न पहुंचाते हुए उनका विर्सजन पूजा करने से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है

इसी क्रम में आज दिनांक 16 नवम्बर 2021 को सक्क्षत इंटरप्राइजेज द्वारा पृथ्वी रक्षार्थ नाम से कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दीवाली के बाद सड़क के किनारे पड़ी गणेश लक्ष्मी जी की मूर्तियों को विधि पूर्वक विसर्जन किया जाना ।

इस संदर्भ में सक्क्षत इंटरप्राइजेज के कर्मचारियों ने महर्षि  यूनिवर्सिटी ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के एनएसएस छात्रों के साथ मिलकर गोमती पुल आईआईएम से मूर्तियां एकत्रित कर विसर्जन करने हेतु गड्ढा खोदकर उसमें विसर्जित करने के साथ-साथ पौधरोपण भी किया  और इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज को मूर्तियों को सही ढंग से विसर्जित करने का संदेश दिया ।

इस अवसर पर सक्क्षत इंटरप्राइजेज ने अपनी  e commerce कम्पनी की वेबसाइट www.animistearth.com पर  पर्यावरण के अनुकूल (Eco-friendly) मूर्तियों को बेचने का संकल्प लिया ।

यह प्रोग्राम डॉ० हरीश द्विवेदी जी के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ । इसमें सक्क्षत इंटर प्राइजेज के डायरेक्टर तथा को-डायरेक्टर सुश्री अनुष्का श्रीवास्तव और आदित्य सिंह, अभीषा फाउंडेशन की प्रेसिडेंट श्रीमती शैलजा सिंह एवं एनएसएस टीम के नेतृत्वकर्ता अंकित श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे .