मुरार थाना क्षेत्र के लाल टिपारा की घटना : छत पर धूप ले रहे सेना के जवान पर बिजली का तार टूटकर गिरा, करंट से झुलसा हो गई मौत
ऊपर से हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर जवान के ऊपर गिर गया। तार के संपर्क में आते ही जवान बुरी तरह झुलस गया। परिजन उसे मिलिट्री हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस ने मिलिस्ट्री हॉस्पिटल से शव को निरागनी में लेने के बाद पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ग्वालियर : मुरार छावनी लाल टिपारा इलाके में सेना के एक जवान के लिए हाईटेंशन लाइन मौत बनकर गिरी है। जवान नहाने के बाद छत पर धूप सेकने बैठा था। तभी ऊपर से हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर जवान के ऊपर गिर गया। तार के संपर्क में आते ही जवान बुरी तरह झुलस गया। परिजन उसे मिलिट्री हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस ने मिलिस्ट्री हॉस्पिटल से शव को निरागनी में लेने के बाद पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उपनगर मुरार के लाल टिपारा निवासी नाहर सिंह लोधी पुत्र बदन सिंह लोधी आर्मी जवान है। 10 दिन पहले ही वह छुट्टी लेकर अपने घर आया था। सुबह वह नहाने के बाद छत पर धूप ले रहा था, तभी तेज हवा चलने से छत से निकली हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर जवान पर आ गिरा। तार उसके सिर पर गिरा और वह बुरी तरह झुलस गया। कुछ देर छटपटाया और वहीं खामोश हो गया। परिजन को जब यह पता लगा तो लाइन से उसे डंडे से बाहर निकाला और तत्काल मुरार छावनी स्थित मिलिट्री हॉस्पिटल पहुंचे। यहां डॉक्टर ने जवान को देखते ही मृत घोषित कर दिया। तत्काल मामले की सूचना मुरार थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को निगरानी में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है कि हादसा किन कारणों के चलते हुआ है।
एक बेटी है, उसी के लिए ली थी छुट्टी : पता लगा है कि जवान नाहर सिंह के एक ही बेटी है आशा (3) जिसे वह काफी चाहता था। बेटी से मिलने के लिए ही उसने अपनी यूनिट से 25 दिन की छुट्टी ली थी। अभी कुछ दिन ही वह अपनी बेटी के साथ गुजार पाया था और यह हादसा हो गया। घटना से कुछ देर पहले तक वह छत पर अपनी बेटी के साथ ही था। किस्मत से हादसे के समय बेटी उसके पास नहीं थी।
पुलिस का कहना : इस मामले में मुरार थाना प्रभारी शैलेन्द्र भार्गव ने बताया कि सेना के जवान की मौत हाईटेंशन लाइन के तार टूटकर गिरने और उसकी चपेट में आने से हुई है। उसे मिलिट्री हॉस्पिटल ले जाया गया था जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद मर्ग कायम कर लिया है l