देखें यूपी की 10 बड़ी खबरें 26 जनवरी 2022 : साफ़ सुथरे रहने वाले परिषदीय विद्यालय होंगे पुरस्कृत, कैसे मिलेगा नंबर, कैसे कर सकते हैं आवेदन यहाँ देखें

गोरखपुर जिले के 2,514 परिषदीय विद्यालयों में तीन लाख से अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। हर श्रेणी में न्यूनतम थ्री स्टार रेटिंग हासिल करने वाले स्कूल पुरस्कार के लिए दावेदारी पेश कर सकेंगे। पेयजल की व्यवस्था, शौचालय, साबुन से हाथ धोना, संचालन, व्यवहार परिवर्तन, क्षमता निर्माण और कोविड-19 से बचाव के उपाय पर अमल के आधार पर स्कूलों की रेटिंग तय होगी। विभिन्न श्रेणी में स्व मूल्यांकन कर अंक दर्ज करना है।

देखें यूपी की 10 बड़ी खबरें 26 जनवरी 2022 : साफ़ सुथरे रहने वाले परिषदीय विद्यालय होंगे पुरस्कृत, कैसे मिलेगा नंबर, कैसे कर सकते हैं आवेदन यहाँ देखें
देखें यूपी की 10 बड़ी खबरें 26 जनवरी 2022

साफ-सुथरे रहने वाले काउंसिल स्कूल होंगे पुरस्कृत

पेयजल, स्वच्छता, शौचालय के मामले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले परिषदीय विद्यालय पुरस्कृत किए जाएंगे। इसके लिए कायाकल्प योजना के तहत विद्यालयों की 19 बिंदुओं पर मूल्यांकन कर रेटिंग तय की जाएगी। बेहतर रेटिंग हासिल करने वाले विद्यालय पुरस्कृत होंगे।

गोरखपुर जिले के 2,514 परिषदीय विद्यालयों में तीन लाख से अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। हर श्रेणी में न्यूनतम थ्री स्टार रेटिंग हासिल करने वाले स्कूल पुरस्कार के लिए दावेदारी पेश कर सकेंगे। पेयजल की व्यवस्था, शौचालय, साबुन से हाथ धोना, संचालन, व्यवहार परिवर्तन, क्षमता निर्माण और कोविड-19 से बचाव के उपाय पर अमल के आधार पर स्कूलों की रेटिंग तय होगी। विभिन्न श्रेणी में स्व मूल्यांकन कर अंक दर्ज करना है।

कैसे मिलेगा नंबर : स्वच्छ विद्यालय मानदंडों के मूल्यांकन के बाद स्टार रेटिंग प्रक्रिया का निर्धारण किया जाएगा। इसके तहत प्रांप्ताक के आधार पर विद्यालय को स्टार रेटिंग दी जाएगी। पुरस्कार का पात्र बनने के लिए विद्यालय के लिए प्रत्येक श्रेणी में न्यूनतम तीन स्टार प्राप्त करना अनिवार्य है। 90 से 100 प्रतिशत अंक पर फाइव स्टार रेटिंग, 75 से 89 प्रतिशत पर चार स्टार, 51 से 74 प्रतिशत पर तीन स्टार प्रदान किया जाएगा। 35 से 50 प्रतिशत पर दो स्टार व 35 प्रतिशत से कम रहने पर एक स्टार रेटिंग प्रदान की जाएगी।

मार्च तक विद्यालय ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे : पुरस्कार के लिए दावेदारी प्रेरणा एप के माध्यम से मार्च 2022 तक की जा सकती है। आवेदन ऑनलाइन करना होगा। जिला स्तर पर पुरस्कार के लिए स्कूल का चयन एक अप्रैल से 15 मई 2022 के बीच किया जाएगा। 22 मई से 30 जून 2022 के बीच राज्य स्तर के पुरस्कारों के लिए स्कूल का चयन किया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर पर चिह्नित विद्यालयों के सत्यापन के बाद राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयन किया जाएगा।

2- उत्तर प्रदेश के रायबरेली में देशी शराब के ठेके की शराब पीने से महिला समेत चार लोगों की मौत, आधा दर्जन की बिगड़ी हालत

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के महराजगंज इलाके के पहाड़पुर गांव में शराब पीने से चार लोगों की हो गई है. जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोगों की हालत खराब बताई जा रही है l चुनावों के बीच इस घटना की सूचना पर जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में पुलिस व प्रशासन के अधिकारी गांव पहुंचे और जांच शुरू की. हालांकि अभी तक कारणों का पता नहीं चल सका है l लेकिन चुनाव के बीच मिलावटी शराब की आशंका जताई जा रही है. जबकि पूरे राज्य में आबकारी विभाग लगातार अवैध और नकली शराब के लिए दबिश दे रहा है. वहीं डीएम ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं....पढ़ें पूरी खबर

3- उन्नाव में दर्दनाक सड़क हादसा : घने कोहरे में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंदा; 2 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक भीषण सड़क हादसे (Road Accident) में 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, कैटर्स का काम करके घर परिवार चलाने वाले 2 युवक शादी समारोह में काम कर वापस देर रात 1 बजे घर लौट रहे थे. इसी दौरान भयंकर कोहरा होने के चलते अज्ञात वाहन ने बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इसके चलते दोनों साथियों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पुलिस को मिली मौके पर पहुंची. वहीं, पुलिस ने दोनों को बांगरमऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. हालांकि पुलिस ने दोनों की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी तो कोहराम मच गया दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है....पढ़ें पूरी खबर

4- उत्तर प्रदेश में सरकार ने खत्म की वर्क फ्रॉम होम की व्यवस्था, सिर्फ दिव्यांग और गर्भवती महिलाओं को ऑफिस आने से मिलेगी छूट

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण कम होते मामलों के बीच राज्य सरकार ने कर्मचारियों को लेकर बड़ा फैसला किया है. असल में अभी तक सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति को लेकर 50 फीसदी का नियम लागू था. लेकिन अब सभी कर्मचारियों को ड्यूटी पर आना होगा. राज्य सरकार के फैसले के मुताबिक केवल गर्भवती महिलाओं और विकलांग कर्मचारियों को ही कार्यालय में आने से छूट दी जाएगी. इस मामले में राज्य के चीफ सेक्रेटरी ने आदेश जारी किया है......पढ़ें पूरी खबर

5- 50 हजार का लोन लेने गंवा दिए 55 हजार : मैसेज लौटाकर खाते से उड़ाए 55 हजार रुपये, अनजान नंबर से आए मैसेज कॉल से रहें सावधान, किसी भी तरह की लिंक पर क्लिक न करें

ग्वालियर में एक युवक को 50 हजार रुपए का होम क्रेडिट लोन 55 हजार रुपए का पड़ा है। मतलब साफ है लोन मिला नहीं और खाते से 55 हजार रुपए निकल गए। घटना हजीरा बिरला नगर की है। ठगी के बाद बाद युवक ने मामले की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अफसरों से की है। पुलिस अफसरों ने मामले को गंभीर माना है। जिसके बाद मामले की जांच क्राइम ब्रांच की साइबर सेल टीम को सौंपी गई है। पुलिस पत लगा रही है कि कॉल कहां से आया था।....पढ़ें पूरी खबर

6- आगरा में इंस्पेक्टर पर 1 लाख रिश्वत का आरोप : आरोपी पक्ष ने की अधिकारियों से शिकायत ऑडियो किये वायरल, इंस्पेक्टर ने कहा अपराधी हैं वो

आगरा के थाना चित्रहाट इंस्पेक्टर पर युवती के अपहरण में आरोपी को बचाने के लिए एक लाख रिश्वत मांगने और न देने पर निर्दोष को जेल भेजने का आरोप लगा है। शिकायतकर्ता ने आला अधिकारियों को बातचीत के ऑडियो देकर कार्रवाई की मांग की है। आला अधिकारियों द्वारा जांच का आश्वासन दिया गया है। इंस्पेक्टर का कहना है की आरोपी पक्ष अपराधी किस्म के हैं। रिश्वत मांगने का आरोप निराधार हैं। दबाव बनाने के लिए जानबूझकर इस तरह की हरकत कर रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक थाना चित्रहाट क्षेत्र के निवासी अशोक यादव व उनके पुत्र देवेंद्र ने एसएसपी, आईजी और एडीजी को शिकायत की है की उनके नाबालिग बेटे के ऊपर एक 22 वर्षीय युवती ने अपहरण का झूठा आरोप लगाया था।....पढ़ें पूरी खबर

7- प्रयागराज : लॉज के कमरों के दरवाजे तोड़कर घुसी पुलिस, छात्रों को बेरहमी से पीटा, विरोध में पथराव

प्रयागराज में रेलवे की एनटीपीसी (नान टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी) भर्ती परीक्षा के परिणाम में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थियों ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया। छोटा बघाड़ा में जुलूस निकालने के साथ प्रयाग स्टेशन पर ट्रेन रोक दी। पुलिस के लाठीचार्ज करने पर उन्होंने पथराव किया। पुलिस ने जब घेराबंदी की तो वे लॉज में घुस गए, जहां पुलिस ने दरवाजे तुड़वाकर उनकी पिटाई की। इसमें कई छात्रों को चोटें पहुंची हैं। दर्जनों छात्र हिरासत में भी लिए गए। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के परिणाम में अनियमितता का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थी लंबे समय से आंदोलनरत हैं। मंगलवार को दिन में करीब एक बजे अचानक सैकड़ों प्रतियोगी छात्र छोटा बघाड़ा में एकत्र हुए। फिर जुलूस बनाकर सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए वे प्रयाग स्टेशन पहुंचे। प्रतियोगियों की बड़ी संख्या को देखते हुए पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया था तथा दुकानें बंद होने लगीं। स्टेशन पहुंचे प्रतियोगी छात्र कानपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन के सामने ट्रैक पर बैठ गए।...पढ़ें पूरी खबर

8- मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने विधान भवन के सामने फहराया तिरंगा, प्रदेशवासियों को दी गणतंत्र की शुभकामनाएं

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर लखनऊ स्थित विधान भवन के सामने तिरंगा फहराया और प्रदेशवासियों को 73वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

          उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने 73 गणतंत्र दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई दी और लखनऊ स्थित विधानभवन के सामने तिरंगा फहराया। इस मौके पर उन्‍होंने कहा कि हमारा गणतंत्र, उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों व भारतीय संविधान के प्रति अखण्ड निष्ठा और हमारी विविधता में एकता की समेकित अभिव्यक्ति है। आइए, हम 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत-आत्मनिर्भर भारत' के निर्माण हेतु संकल्पित हों।.....पढ़ें पूरी खबर

9- जे एन तिवारी नामक फोबिया से ग्रसित है कुछ कर्मचारी नेता : खो चुके हैं अपना विवेक, कर्मचारियों का इस्तेमाल कर खेल रहे हैं राजनीतिक खेल

लखनऊ :  राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में अवगत कराया है कि प्रदेश के कुछ कर्मचारी संगठनों के नेता जे एन तिवारी नामक फोबिया से ग्रसित हो गए हैं। उनको जे एन तिवारी का डर इतना सता रहा है कि राजनीतिक पार्टियों के शरण में चले गए हैं और अपने लिए टिकट की मांग करने लगे हैं । जे एन तिवारी ऐसे नेताओं के सपने में आकर उनको डराने लगे हैं।

मुख्य बातें

  • पार्टियों से टिकट की मांग कर रहे हैं
  • कर्मचारी और राजनीति के अंतर को भी भूल गए हैं
  • कर्मचारियों की अन्य मांगों पर चुप्पी साधे हुए हैं
  • पुरानी पेंशन का की आड़ लेकर चुनाव लड़ने की जुगाड़ में है कुछ संगठनों के नेता
  • राजनीतिक पार्टियां नहीं दे रही है उनको टिकट 

ज्ञातव्य है कि जे एन तिवारी ने विगत दिनों प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ से मुलाकात कर पुरानी पेंशन बहाली सहित कई मुद्दों पर बातचीत किया था। .......पढ़ें पूरी खबर

10 - 18 दिन से लापता दो दोस्तों के शव मिले खेत में : हत्या कर खेत में दफनाए शव, दोनों के हाथ पीछे से बांधे गए थे

गोरखपुर जिले में 18 दिन से लापता दो दोस्तों की हत्या कर दफनाया गया शव, मंगलवार की दोपहर झंगहा इलाके के नौवाबारी गांव में मिला। वारदात के शिकार दोनों दोस्त नाबालिग थे। दोनों के हाथ पीछे बांधे गए थे। सिर पर भारी वस्तु से प्रहार कर हत्या किए जाने की आशंका है।

गड्ढों में शव दफन होने की जानकारी लोगों को तब हुई, जब कुत्तों को शव नोचते देखा। डीआईजी जे. रविंद्र, एसएसपी डॉ. विपिन ताडा और एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने मौके पर पहुंचकर जांच की। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्या की असल वजह स्पष्ट नहीं है। चर्चा प्रेम प्रपंच की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है l....पढ़ें पूरी खबर