शिव संस्कृति कला फाउंडेशन पारा की कार्यकारिणी समिति का गठन
सांस्कृतिक कार्यक्रम से जुड़े कुछ विशिष्ट अतिथि एवम समाज सेवा से जुड़े अन्य लोगों ने भी संस्था में रुचि दिखाते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। अंत में मतदाता जागरूकता अभियान के मद्देनजर सभी ने राष्ट्र के प्रति अपना कर्तव्य निर्वाह करते हुए मत दान करने की शपथ ली
लखनऊ।आज नव गठित संस्था शिव संस्कृति कला फाउंडेशन पारा की कार्यकारिणी समिति के गठन के संधान में प्रथम बैठक का आयोजन संस्था की संस्थापक समाज सेवी संगीतकार मिठू रॉय एवम सह संस्थापक असीम रॉय के नेतृत्व में उनके आवास पर किया गया जिसमे संस्था का प्रमुख पद संरक्षिका का जन जागृति मंच की अध्यक्ष लखनऊ से विजयलक्ष्मी श्रीवास्तव जी को बनाया गया एवम संयोजिका का पदभार स्वाची श्रीवास्तव को सौपा गया पूजा श्रीवास्तव को संस्था की प्रमुख प्रवक्ता का पद दिया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान भोलेनाथ के आशीष एवं दीप प्रज्वलन से प्रारंभ हुआ। उसके बाद संस्था प्रमुखों का सम्मान करने के बाद संस्थापक मिठू रॉय जी ने संस्था के उद्देश्यों की एक रूप रेखा तैयार करके फिर सबके विचारो के साथ चर्चा की ,एवम उसे आने वाले समय मे किस प्रकार से क्रियान्वित करे इसके बारे में विचार विमर्श किया साथ ही विगत दिनों में मातृ दिवस गया उसी के तहत कुसुम चौहान,आशा सिंह,रीना सिंह,अर्चना जयसवाल,पूजा श्रीवास्तव को मातृ शक्ति सम्मान एवम वंदन किया गया ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम से जुड़े कुछ विशिष्ट अतिथि एवम समाज सेवा से जुड़े अन्य लोगों ने भी संस्था में रुचि दिखाते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
अंत में मतदाता जागरूकता अभियान के मद्देनजर सभी ने राष्ट्र के प्रति अपना कर्तव्य निर्वाह करते हुए मत दान करने की शपथ ली
संस्था के गठन की रूप रेखा के साथ ही ग्रीष्मकालीन स्थिति में प्रकृति और पशु पक्षियों की रक्षाहेतु जल भोजन की व्यवस्था करने का संकल्प लिया और इन्ही शुभकामनाओं के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।