सीतापुर जेल में कैंटीन बिक्री से अफसर हो रहे मालामाल : शासन की रोक के बाद भी धड़ल्ले से हो रहा कैंटीन का संचालन
कैंटीन प्रभारी जेलर को अधीक्षक का पूरा संरक्षण प्राप्त होने की वजह से जेल में नशीले पदार्थों की बिक्री घड़ल्ले से चल रही है। बताया गया है कि नशीले पदार्थ (पान मसाला, गुटखा, सिगरेट, बीड़ी, खैनी, तम्बाकू )इत्यादि की आपूर्ति जेलकर्मियों के साथ एक ठेकेदार के माध्यम से होती है।
लखनऊ। शासन के निर्देश के बाद भी सीतापुर जेल में धड़ल्ले से कैंटीन का संचालन किया जा रहा है। जेल कैंटीन में बंदियों को मनमाफिक दामों पर खानपान की वस्तुएं बेंचकर अधिकारी मालामाल रहे हैं। यही जेल में प्रतिदिन हजार रुपए का गुटखा व पान मसाला भी बेचकर मोटी रकम वसूल की जा रही है। जेल मुख्यालय में वीडियो वॉल लगी होने के बाद भी जेल विभाग के अधिकारी इस सच को नहीं देख पा रहे हैं। इन अवैध वस्तुओं की बिक्री कर अधिकारी मालामाल हो रहे हैं।
जेल में प्रतिदिन बेचा जा रहा हजारों रूपये का पान-मसाला, सिगरेट व नशीले पदार्थ : सीतापुर जेल में वर्तमान समय में अनियमिताओं की भरमार है। शासन ने जेल में खानपान की कैंटीन के संचालन पर रोक लगा रखी है। इस रोक के बाद जेल में नशीले पदार्थ के साथ कैंटीन में समोसा, छोला चावल, सब्जी, दही, पनीर, राजमा चावल, पूड़ी सब्जी, ब्रेड पकौड़ा, दही-जलेबी समेत अन्य खानपान की वस्तुओं को अनाप-शनाप दामों में बेंची जा रही है। अधिकारी जेल कैंटीन से प्रतिमाह मोटी कमाई कर रहे हैं।
जेल में तैनात जेलर की तानाशाही को लेकर जेलकर्मी काफी परेशान है। जेलर के अलावा जेल में दो डिप्टी जेलर तैनात है। जेलर व डिप्टी जेेलर के पास कैंटीन का प्रभार है।
सूत्रों का कहना है कि कैंटीन प्रभारी जेलर को अधीक्षक का पूरा संरक्षण प्राप्त होने की वजह से जेल में नशीले पदार्थों की बिक्री घड़ल्ले से चल रही है। बताया गया है कि नशीले पदार्थ (पान मसाला, गुटखा, सिगरेट, बीड़ी, खैनी, तम्बाकू )इत्यादि की आपूर्ति जेलकर्मियों के साथ एक ठेकेदार के माध्यम से होती है। जेलर की तानशाही व जेल कैंटीन के संबंध में जब सीतापुर जेल अधीक्षक से बात करने का प्रयास किया गया तो उनसे बात नहीं हो पाई।
राकेश यादव
स्वतंत्र पत्रकार
मोबाइल न - 7398265003