मंत्री नंद गोपालनंदी बोले- बुंदेलखंड के विकास को मिलेगी गति, ललितपुर में एयरपोर्ट बनाए जाने को योगी सरकार ने दी सैद्धांतिक मंजूरी

योगी कैबिनेट बैठक में आज ललितपुर एयरपोर्ट बनाने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी गई l इस फैसले पर यूपी के नागिक और उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने खुशी जताई है l उन्होंने कहा कि यूपी के यशस्वी सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में बुंदेलखंड के विकास को लेकर अहम फैसला लिया गया है l

मंत्री नंद गोपालनंदी बोले- बुंदेलखंड के विकास को मिलेगी गति, ललितपुर में एयरपोर्ट बनाए जाने को योगी सरकार ने दी सैद्धांतिक मंजूरी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने ललितपुर एयरपोर्ट बनाने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी

योगी कैबिनेट बैठक में आज ललितपुर एयरपोर्ट बनाने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी गई l  इस फैसले पर यूपी के नागिक और उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने खुशी जताई है l  उन्होंने कहा कि यूपी के यशस्वी सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में बुंदेलखंड के विकास को लेकर अहम फैसला लिया गया है l उन्होंने कहा कि ललितपुर एयरपोर्ट बनने को लेकर सरकार की तरफ से सैद्धांतिक मंजूरी दे दी गई है l यह बुंदेलखंड के विकास में मील का पत्थर साबित होगा.

नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि जिला ललितपुर को हवाई अड्डे के रूप में विकसित किया जाना तय हो गया है l एयरपोर्ट बनने से बुंदेलखंड के पर्यटन और औद्योगिक विकास को गति मिलेगी l उन्होंने बताया कि बुंदेलखंड और विंध्याचल के चित्रकूट, सोनभद् और झांसी में पहले से ही एयरपोर्ट निर्माण कार्य चल रहा है l अब ललितपुर में भी एयरपोर्ट बनाए जाने को सैद्धांतिक मंजूरी सरकार 9Yogi Government) की तरफ से दे दी गई है.

ललितपुर मे एयरपोर्ट बनाए जाने को मिली मंजूरी : बता दें कि हवाई अड्डे को लेकर जिलाधिकारी की तरफ से तैयार प्रस्ताव नागरिक उड्डयन मंत्री के पास भेजा गया था l सीएम योगी ने खुद महोबा में एक कार्यक्रम के दौरान एयरपोर्ट बनाए जाने का जिक्र किया था. बता दें कि ललितपुर जिले के पास वर्ल्ड फेमस ओरछा, चंदेरी और खुजराहो समेत कई पर्यटन स्थल हैं l यहां पर एयरपोर्ट बनने से पर्यटकों का पहुंचना काफी आसान हो जाएगा.बारिश और सर्दी के मौसम में सभी पर्यटन स्थलों की खूबसूरती देखते ही बनती है. ये सभी जगह पर्यटकों का खास आकर्षित करती हैं.

एयरपोर्ट से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा : एयरपोर्ट से लोगों को आवाजाही में काफी आसानी होगी.खुजराहो को छोड़कर दूसरी जगहों के लिए फिलहाल यातायात की कोई सुविधा मौजूद नहीं है l इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए ही जिलाधिकारी ने झांसी बाईपा, के पास हवाई पट्टी विकसित किए जाने का प्रस्ताव सरकार के पास भेजा था l खबर के मुताबिक करीब 75 फीसदी से ज्यादा किसानों से इसके लिए सहमति पत्र लेकर ही प्रस्ताव को नागरिक और उड्डयन मंत्री को भेजा गया था l सरकार की तरफ से एयरपोर्ट को सैद्धांतिक मंजूरी दिए जाने के बाद अब निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा l यह बुंदेलखंड के विकास में मील का पत्थर साबित होगा.