बांदा : मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने मारी गोली, दूसरा बदमाश मौके से फरार
बदमाशों पर एक फौजी के घर से पिस्टल चुराने का आरोप है l इस मामले में पुलिस लगातार उनकी तलाश कर रही थी l मुखबिर की खबर के बाद पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए मौके पर पहुंची थी l लेकिन पुलिस को देखते ही अपराधियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी l जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की l इस दौरान एक 25 हजार के इनामी बदमाश को गोली लग गई l वहीं दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया
यूपी के बांदा में आज हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने एक 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया l पुलिस ने गोली मारकर पहले तो उसे घायल किया और फिर उसे हिरासत में ले लिया l वहीं दूसरा बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब हो गया l उसकी तलाश की जा रही है l गिरफ्तार वॉन्टेड बदमाश पर चोरी, डकैती और लूट समेत कई मामले दर्ज हैं l हालांकि गोली लगने की वजह से वह घायल हो गया है l उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मुठभेड़ की यह घटना बांदा जिले के मवई बाईपास की है l बदमाश को पकड़ने के लिए पुलिस ने फायरिंग कर उसे घायल कर दिया था l गोली लगने की वजह से वह जमीन पर गिर गया था l जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया l वहीं मौके का फायदा उठाकर दूसरा बदमाश वहां से फरार हो गया l बता दें कि गिरफ्तार बदमाश पर जिले में 20 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं.
फौजी के घर से पिस्टल चुराने का आरोप : बदमाशों पर एक फौजी के घर से पिस्टल चुराने का आरोप है l इस मामले में पुलिस लगातार उनकी तलाश कर रही थी l मुखबिर की खबर के बाद पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए मौके पर पहुंची थी l लेकिन पुलिस को देखते ही अपराधियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी l जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की l इस दौरान एक 25 हजार के इनामी बदमाश को गोली लग गई l वहीं दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया.
25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार : पुलिस इंस्पेक्टर अभिनंदन ने घटना की पूरी जानकारी देते हुए कहा कि आज SOG और नगर कोतवाली पुलिस और बदमाशों के बीच आज मुठभेड़ हुई है l पुलिस की गोलीबारी में एक बदमाश घायल हो गया l जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया l वहीं उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है l पुलिस दूसरे जिलों में उसके ऊपर दर्ज आपराधिक मामलों की जांच कर रही है.